भोपाल से 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्‍स बरामद, NCB ने ATS गुजरात के साथ मिलकर की रेड, 2 गिरफ्तार​

 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स को भोपाल के नजदीक एक फैक्ट्री से बरामद किया गया है. 

भोपाल से 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्‍स बरामद हुई है. एनसीबी ने एटीएस गुजरात के साथ मिलकर इस रेड को अंजाम दिया है, जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 1800 करोड़ रुपये की ड्रग्स को भोपाल के नजदीक एक फैक्ट्री से बरामद किया गया है. 

जानकारी के मुताबिक यह एमडी ड्रग्स हैं. ये ड्रग्स भोपाल के पास एक फैक्ट्री में बनाई जा रही थीं. बता दें कि इससे पहले पंजाब से भी 10 करोड़ की कोकीन बरामद की गई है. दुबई और UK से बड़ी खेप सप्लाई करने का टारगेट सिंडिकेट को मिलता था. आरोपी जितेंद्र उर्फ जस्सी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के अमृतसर में यह कार्रवाई की.  पुलिस ने अमृतसर के नेपाल नाम के गांव से एक फोर्चुनर गाड़ी बरामद की औऱ करीब 10 करोड़ की कोकीन की खेप को भी जप्त किया.

 NDTV India – Latest