मछली पकड़ने के लिए नाविकों को कई बार अपनी जिंदगी भी दांव पर लगानी पड़ जाती है. कई बार समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान उनकी मौत तक हो जाती है…पढ़िए ये रिपोर्ट…
महाराष्ट्र की सीमा से लगे पालघर के तलसारी तालुका में ज़ई बंदरगाह से मछली पकड़ने वाली एक नाव ‘पवनलक्ष्मी’ चट्टान से टकराकर समुद्र में डूब गई. इस नाव में एक टंडेल और चार नाविक समेत कुल पांच लोग सवार थे. इस हादसे में नाव में रखे जाल और अन्य सामान सहित नाव पानी में डूब गई.
सौभाग्य से, जब यह नाव डूब रही थी तो उसी क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नाव ‘हर्षदीप’ पर सवार मछुआरों ने इस घटना को देखा, तो उन्होंने मदद की और दुर्घटनाग्रस्त नाव से सभी नाविकों को सुरक्षित किनारे पर ला दिया.
जय मंगेला समाज मछुआरा सहकारी समिति की नाव पवनलक्ष्मी पर करीब दस महिलाएं मछली पकड़ने के लिए गईं थीं. इस नाव का समुद्र में एक चट्टान से टकराकर एक्सीडेंट हो गया और नाव में पानी डूबने लगी.
नाव बाबूराव हरिश्चंद्र मंगेला के स्वामित्व में है और नाव में 5 मछुआरे विनोद रमेश दवेने, गोविंद बाबू दवेने, गौतम बबन मंगेला, संदीप नारायण रसाले और बाबूराव मंगेला नाव के टंडेल नरेश थे. सभी को बचा लिया गया.
NDTV India – Latest
More Stories
यह हरा फला मिलता है 3 से 4 महीने, अगर रोज खाया तो आंखों की रोशनी हो जाएगी बेहतर
क्या वाकई अजवाइन का पानी बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकता है? जानिए पीने का सही तरीका
मिडिल क्लास के लिए AAP का मैनिफेस्टो, जानें क्या-क्या हुए ऐलान