January 23, 2025
मध्‍य प्रदेश के मैहर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बस, 6 लोगों की मौत 

मध्‍य प्रदेश के मैहर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बस, 6 लोगों की मौत ​

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि घायलों में छह लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें सतना रेफर किया गया है.

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि घायलों में छह लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें सतना रेफर किया गया है.

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, मैहर जिले में एक ट्रक और बस की टक्‍कर के कारण हादसा हुआ है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस प्रयागराज से नागपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर नादान देहात पुलिस स्टेशन के पास यह पत्‍थर से भरे डंपर से जा टकराई. यह शनिवार रात करीब 11 बजे की घटना है.

मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि हादसे के बाद छह घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें सतना रेफर किया गया है.

उन्होंने बताया कि बाकी लोगों का मैहर और अमरपाटन अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अग्रवाल ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.