January 22, 2025
मध्य प्रदेश : भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को दो बाघों के बदले गुजरात से दो शेर मिले

मध्य प्रदेश : भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को दो बाघों के बदले गुजरात से दो शेर मिले​

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को शनिवार को दो बाघों के बदले गुजरात से दो एशियाई शेर मिले. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पशु आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत शेर और शेरनी शाम को गुजरात के जूनागढ़ के सक्करबाग प्राणी उद्यान से भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे. यह स्थान यहां से करीब एक हजार किलोमीटर दूर है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को शनिवार को दो बाघों के बदले गुजरात से दो एशियाई शेर मिले. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पशु आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत शेर और शेरनी शाम को गुजरात के जूनागढ़ के सक्करबाग प्राणी उद्यान से भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे. यह स्थान यहां से करीब एक हजार किलोमीटर दूर है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को शनिवार को दो बाघों के बदले गुजरात से दो एशियाई शेर मिले. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पशु आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत शेर और शेरनी शाम को गुजरात के जूनागढ़ के सक्करबाग प्राणी उद्यान से भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे. यह स्थान यहां से करीब एक हजार किलोमीटर दूर है.

अधिकारी ने बताया, ‘दोनों शेरों की उम्र करीब तीन साल है. उन्हें वन विहार में देखभाल और चिकित्सा जांच के लिए अलग बाड़े में रखा गया है. वर्तमान में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में दो शेर और तीन शेरनी हैं.’

उन्होंने बताया कि शेरों के जोड़े के बदले में छह साल की उम्र का एक बाघ (बांधवगढ़-2) और बाघिन (बंधनी) को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान से जूनागढ़ चिड़ियाघर को दिया गया है.

गुजरात के शेरों से गूंजेगा भोपाल का वन-विहार

आदान-प्रदान योजना में जूनागढ़ से सिंहों का जोड़ा आया वन विहार

वन विहार में अब 2 नर एवं 3 मादा लॉयन

RM : https://t.co/xxz5Nl0BpI@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @probhopal @bjpdilipahirwar @mptfs @van_vihar pic.twitter.com/2x3r2P6CRK

— Department of Forest, MP (@minforestmp) December 21, 2024

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से अदान-प्रदान योजना के तहत अनुमति मिलने के बाद 17 दिसंबर को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान से एक बाघ और बाघिन को लेकर नौ सदस्यीय टीम जूनागढ़ चिड़ियाघर गई थी.

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश की राजधानी में बड़ी झील के किनारे स्थित है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.