इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का डांस रियलिटी शो, इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन अपने दमदार एपिसोड के साथ मंच पर धूम मचाने के लिए तैयार है.
इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का डांस रियलिटी शो, इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैंपियंस का टशन अपने दमदार एपिसोड के साथ मंच पर धूम मचाने के लिए तैयार है. हर्ष लिंबाचिया की मेज़बानी वाले, इस शो में टीम की मालकिन मलायका अरोड़ा इंडियाज़ बेस्ट डांसर की बेहतरीन प्रतिभाओं का समर्थन करती नज़र आ रही हैं, जबकि टीम की मालकिन गीता कपूर सुपर डांसर की युवा प्रतिभाओं का सपोर्ट कर रही हैं, जिनके साथ वे इस अल्टीमेट डांस प्रतियोगिता में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं. ‘डांस के भगवान’ रेमो डिसूज़ा इस जज पैनल के टॉप पर बैठे हैं. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा और रेमो डिसूजा के डांस को देख जज गीता कपूर काफी नाराज दिख रही हैं.
प्रोमो में रेमा और मलाइका अरोड़ा को हिट सॉन्ग हाय गर्मी पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं हुक स्टेप करते हुए मलाइका नजर आ रही हैं, जिसके बाद गीता कपूर काफी नाराज दिख रही हैं. वह कहती हैं, ज्यादा हो रहा है अभी. यह बहुत वल्गर लग रहा है. मजाक का सीरियसनेस से मिलेगा. प्रोमो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी डांस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
‘मैंने ही किया था…’, सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर ने माना अपना गुनाह – सूत्र
पाकिस्तान और चीन की साझेदारी से लॉन्च हुआ EO-1 सैटेलाइट, डिजाइन देख लोग बोले- किसकी टंकी चुरा लिए हो बे
अमेरिका में ट्रंप की ताजपोशी LIVE: बाइडन के बेवकूफी भरे फैसले पलट देंगे… शपथ से पहले ट्रंप की हुंकार