बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी एक बेहतरीन अदाकारा हैं और वह कई एक्ट्रेसेस की कॉपी करती हैं. हाल में वह मलाइका अरोड़ा के गाने पर उन्हीं की तरह स्टाइल दिखाती नजर आईं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने युनीक फैशन सेंस और स्टाइलिश वॉक के लिए जानी जाती हैं. वो जहां भी जाती हैं पैपराजी उनके आगे पीछे रहते हैं और मलाइका के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. मलाइका को कई लोग कॉपी करने की कोशिश भी करते हैं. इस बीच फेमस कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर मलाइका के स्टाइल को कॉपी करती नजर आईं और मलाइका की तरह ही डांस मूव्स किए. चलिए आपको भी दिखाते हैं जेमी लीवर का यह वायरल वीडियो.
मलाइका के गाने पर थिरकीं जेमी लीवर
जेमी लीवर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- 1 मिनट ऑफ मलाइका. इस वीडियो में जेमी लीवर मलाइका अरोड़ा के गाने मुन्नी बदनाम पर उन्हीं की तरह पहले डक वॉक करती हुई नजर आ रही हैं और फिर उन्हीं की तरफ फेशियल एक्सप्रेशन दे रही हैं और डांस मूव्स कर रही हैं. इस वीडियो में जेमी कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं.उन्होंने ब्लैक कलर का फ्लेयर पेंट और ब्लू टी शर्ट पहनी है और हाई बन बनाया हुआ हैं.
यूजर्स बोले मुन्नी को किया हूबहू कॉपी
सोशल मीडिया पर जेमी लीवर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 65000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं और उनकी इस परफॉर्मेंस को अब तक की बेस्ट मिमिक्री कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैम आप कमाल हैं, तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपने मुन्नी को मलाइका से ज्यादा कॉपी कर लिया हैं. बता दें कि जेमी लीवर एक स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हाउसफुल 4, भूत पुलिस, क्रैक, किस-किसको प्यार करूं, पॉपकॉर्न जैसी कई फिल्मों में काम किया हैं. वह द कपिल शर्मा शो में भी नजर आ चुकी हैं और सोशल मीडिया पर जेमी खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं. कभी करीना कपूर तो कभी राखी सावंत की कॉपी करती हैं और अब तो वह मलाइका अरोड़ा की तरह वॉक करती नजर आईं.
NDTV India – Latest
More Stories
बेटा मुझे निकाल दिया था…भूल भुलैया के पार्ट 2 और 3 में नजर नहीं आने पर अक्षय कुमार का ये आया जवाब
क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें क्या है सच
अब नितेश राणे, सैफ की फिटनेस पर ये कैसे सवाल? आखिर डॉक्टर क्या बता रहे