महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा अब फिल्मों में कदम रखने की तैयारियों में जुट गई हैं. सोशल मीडिया पर जहां उन्हें खूब सराहा जा रहा है तो वहीं नेपाल में भी उन्हें काफी पसंद किया गया.
महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा अब फिल्मों में कदम रखने की तैयारियों में जुट गई हैं. सोशल मीडिया पर जहां उन्हें खूब सराहा जा रहा है तो वहीं नेपाल में भी उन्हें काफी पसंद किया गया. इसके चलते हर दिन मोनालिसा की पॉपुलैरिटी को एक नया आयाम मिलता जा रहा है. लेकिन चकाचौंध से भरी दुनिया के साथ कुछ मुसीबतें भी आती हैं, जो कि मोनालिसा के इस लेटेस्ट वीडियो को वायरल देखकर कहा जा सकता है, जिसमें भीड़ में घिरी मोनालिसा को अपना चेहरा छिपाना पड़ रहा है.
एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में पहले और अब की झलक दिखाई है. क्लिप की शुरूआत मोनालिसा के महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचते हुए देखने से होती है. वहीं अगले ही पल लोगों की भीड़ उसके साथ फोटो लेने की कोशिश करती नजर आती है. लेकिन बात तब आगे बढ़ जाती है. जब एक शख्स मोनालिसा का जबरदस्ती हाथ पकड़कर तस्वीर खिंचवाने के लिए कहता है. वहीं मोनालिसा भागती है तो एक महिला उसके ऊपर शॉल उड़ाकर वहां से निकालने लगती है.
इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा, बहुत अफ़सोस है तुम्हारे लिए डियर … लेकिन तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल है. दूसरे यूजर ने लिखा, यह बहुत दुखद है. भारत में बहुत सारी खूबसूरत महिलाएं हैं, लेकिन पुरुष ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे उन्होंने पहले कभी कोई महिला नहीं देखी हो. इतनी हताशा कि उन्हें लड़की की सुरक्षा के लिए उसका चेहरा ढंकना पड़ा. तीसरे यूजर ने लिखा, उसे अकेला छोड़ दो.
गौरतलब है कि मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म में कास्ट करने का ऑफर दिया है, जिसके चलते अब वह एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में शिवरात्रि के मौके पर मोनालिसा नेपाल में एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं, जिसके वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गई थीं. वहीं इससे पहले मोनालिसा केरल भी एक इवेंट में पहुंचती नजर आई थीं.
NDTV India – Latest
More Stories
बादशाह ने घटा लिया इतना वजन, पतला-दुबला लुक देख फैन्स बोले- नकली लग रहा है
Chhaava Box Office Collection Day 24: तेलुगू वर्जन के साथ छावा की दहाड़ हुई और तेज, 24 दिनों में तोड़ा पठान और गदर का रिकॉर्ड
कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर का फिल्म इंडस्ट्री के भ्रष्टाचार पर तंज- बॉक्स ऑफिस है धोखा देने वाला ऑफिस, कुछ नया नहीं बचा…