महाकुंभ में अघोरी बाबा कालपुरुष की भविष्यवाणी ने चौंका द‍िया भक्‍तों को, होने वाला है बड़ा बदलाव​

 प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में 95 वर्षीय अघोरी बाबा कालपुरुष ने ऐसी भविष्यवाणी की है जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए है. दावा किया जाता है कि बाबा की पहले की गई कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं.

Shocking Prophecy of Aghori Baba Kalpurush in Mahakumbh Mela; प्रयागराज में जारी महाकुंभ (Mahakumbh) मेले में कई साधु-संत पहुंचे हैं. मेले में जगह जगह साधु संतों के डेरे बने हैं और श्रद्धालु उनसे ज्ञान और ध्यान की बातें जानने पहुंच रहे हैं. मेले में दिन-रात भजन कीर्तन से लेकर उपदेश के कार्यक्रम चल रहे हैं. इस बार महाकुंभ मेले में 95 वर्षीय अघोरी बाबा कालपुरुष (Aghori Baba Kalpurush) अपनी भविष्यवाणियों के कारण चर्चा में हैं. चेहरे पर लाल रंग और उस पर लगी भस्म और हाथ में धारण मानव खोपड़ी लिए बाबा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने हिमालय की चोटियों पर वर्षों ध्यान लगाया है और इसी कारण से उनकी आवाज ऊंची हो गई है. बाबा ने प्रयागराज में ऐसी भविष्यवाणी की है जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं. आइए जानते हैं कौन हैं बाबा कालपुरुष और क्या है उनकी भयानक भविष्यवाणी (Prophecy of Aghori Baba Kalpurush)

क्या इस बार भी होली की डेट को लेकर हो रहा है कंफ्यूजन, जानिए कब मनेगी होली

धरती पर आने वाले बदलावों की बात

अघोरी बाबा कालपुरुष आने वाले समय में धरती पर होने वाले बदलावों की बात करते हैं. वे अपनी ऊंची आवाज में चेतावनी देते हुए कहते हैं, चिता जल जाएगी और हवा काली हो जाएगी. नदी को वह सब याद है जो इंसान भूल गया है. गंगा जब रोएगी तो उसके आंसू से मैदान भर जाएंगे. यह सब शुरू हो गया है.

सात बार महाकुंभ में हुए शामिल

महाकुंभ का मेला 12 वर्ष में एक बार लगता है. बाबा कालपुरुष ने कहा कि वे सात महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं, लेकिन इस बार का संकेत कुछ अलग तरह के महसूस हो रहे हैं. दाह-संस्कार की जगह पर कौवे अलग तरह की आवाज निकाल रहे हैं और मुर्दे बहुत ज्यादा बेचैन हैं.

नदी बदलेगी रास्ता

बाबा का कहना है कि नदी अपना रास्ता बदलेगी तब शहरों को अहसास होगा कि वे उधार की जमीन पर बसे हैं अब अगले चार साल में वह सामने आएगा जिसे मानव स्थाई और शाश्वत मानता है.

नदी के बारे में भविष्यवाणियां

बाबा कालपुरुष महाकुंभ में आने वाले सबसे उम्रदराज अघोरी साधु हैं और अक्सर पानी को लेकर भविष्यवाणी करते हैं. उन्होंने पहले भी कहा है कि पहाड़ अपना बर्फ छोड़ देंगे और नदियां पहले धीरे धीरे और फिर एकसाथ नया रास्ता खोजेंगी. कई मंदिर धरती पर फिर लौट आएंगे.

संगम के बारे में भविष्यवाणी

बाबा की सबसे अहम भविष्यवाणी संगम स्थल को लेकर है. उन्होंने कहा, यह संगम बदल जाएगा. समय के साथ संगम को नया स्थान प्राप्‍त होगा और भविष्य की पीढ़ी नए संगम पर कुंभ का आयोजन करेगी.

भविष्यवाणी में विनाश का जिक्र नहीं

बाबा की किसी भी भविष्यवाणी में सीधे सीधे विनाश का जिक्र नहीं है, लेकिन वे जो बता रहे हैं उससे आने वाले समय की जटिल तस्वीर जरूर सामने आती है.

आने वाली पीढ़ी पर भरोसा

बाबा कहते हैं आने वाले समय में बदलाव धरती पर नहीं होगा. युवा पीढ़ी वह याद रखेगी जो बीच की पीढ़ी भूल गई है. अब जन्म लेकर दुनिया में आने वाले हवा को समझेंगे. उन्हें पता चल जाएगा होने वाली हर बदलाव का. वह पीढ़ी आसमान को पढ़ना जान लेगी. अमावस्या की रात की गई अघोरी बाबा कालपुरुष की भविष्यवाणियां आने वाले समय की बहुत जटिल तस्वीर पेश करती हैं और जलवायु परिवर्तन से संबंधित बातों की तरफ इशारा करती है. उनकी ये भविष्यवाणियां कितनी सच साबित होती हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा. हालांकि अघोरी बाबा कालपुरुष की भविष्यवाणियों से लोगों को सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया है कि आने वाले समय में आखिर क्या होने वाला है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 NDTV India – Latest 

Related Post