ईशा मिश्रा द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @dance_esha_dance से साझा किया गया यह वीडियो अब तक सात मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
स्टार प्लस पर महाभारत टीवी सीरीज के टाइटल सॉन्ग ‘है कथा संग्राम की’ पर शानदार कोरियोग्राफी की परफॉर्मेंस करने वाली छोटी बच्चियों के एक समूह के वीडियो ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है. ईशा मिश्रा द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @dance_esha_dance से साझा किया गया यह वीडियो अब तक सात मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “@missdancer_15 di @nirtya_nitya के साथ है कथा संग्राम की परफॉर्मेंस को 7 मिलियन बार देखने के लिए धन्यवाद. यह रोंगटे खड़े कर देने वाली कोरियोग्राफी @anuradhajh_ द्वारा की गई है, मैम आपको बहुत-बहुत प्यार करती हूं.” वीडियो में आकर्षक लाल अनारकली आउटफिट पहने छोटे कलाकारों को एक कार्यक्रम में गाने पर खूबसूरती से नाचते हुए दिखाया गया है.
देखें Video:
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “बहुत गर्व महसूस हो रहा है…रोंगटे खड़े कर देने वाला पल.” दूसरे ने लिखा, “बहुत खूबसूरती से कोरियोग्राफ किया गया.. मुझे यह पसंद आया.. बहुत पावरफुल परफॉर्मेंस कृष्ण आप सभी को आशीर्वाद दें.” एक तीसरे यूजर ने कहा, “बिल्कुल भव्य और उत्कृष्ट प्रदर्शन. कोरियोग्राफर के साथ-साथ बच्चों ने भी बहुत अच्छा काम किया. ढेर सारा प्यार.” बता दें कि परफॉर्मेंस के लिए इस्तेमाल किया गया ये गाना अपने प्रभावशाली बोलों के लिए प्रसिद्ध है और काफी लोकप्रिय है.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला
UPSC CSE Topper: यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, टॉपर्स की लिस्ट देखें
चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 22 जगहों के नाम बदले, सीएम पेमा खांडू बोले- ‘ये उनका पुराना हथकंडा’