महाराष्ट्र के लिए BJP ने बनाया 2 पर्यवेक्षक, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी​

 महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को शानदार जीत मिली थी.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly election) में एनडीए को शानदार जीत मिली. भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी दल बनकर उभरी है. बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए 2 पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पर्यवेक्षक बनाया गया है. 

बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार रात को बताया था कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है, जिन्हें दो या तीन दिसंबर को होने वाली बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इससे पहले, निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह नये मुख्यमंत्री के चयन के भाजपा के फैसले का समर्थन करेंगे.

 NDTV India – Latest