Maharashtra Wealthiest Candidate : महाराष्ट्र सबसे अमीर राज्यों में शुमार है. वहां करोड़पतियों की संख्या भी बहुत ज्यादा है. यहां जानिए सबसे अमीर प्रत्याशी की कितनी संपत्ति है…
Maharashtra Wealthiest Candidate : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के लिए लगभग आठ हजार उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं. उनमें से सबसे धनी भाजपा (BJP) के पराग शाह (Parag Shah) हैं.वे घाटकोपर पूर्व के मौजूदा विधायक हैं.चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति ₹ 3383.06 करोड़ है. पिछले 5 साल में शाह की संपत्ति में 575 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2019 के विधानसभा चुनावों में, उन्होंने अपनी संपत्ति का मूल्य ₹ 550.62 करोड़ बताया था.
50 फीसदी धन दान करते हैं
पराग शाह ने एक विशेष साक्षात्कार में एनडीटीवी सेकहा, ‘मैं एक ईमानदार उम्मीदवार हूं. यहां तक कि मेरे दुश्मनों ने भी कभी यह दावा नहीं किया कि मैं ईमानदार नहीं हूं.एक आदमी की संपत्ति उसका धन नहीं, बल्कि उसकी भावनाएं हैं. उन्होंने कहा, ‘कई लोगों के पास धन होता है, लेकिन मुझे उसका सदुपयोग करने की इच्छा है. मैं मानता हूं कि भगवान ने मुझे सब कुछ दिया है, देश ने मुझे सब कुछ दिया है, इसलिए मुझे भी कुछ देना चाहिए… मैं एक नेता, एक व्यापारी और एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हूं. मैं अपनी बचत का 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा समाज सेवा के लिए देता हूं.’
भाजपा नेता MICI समूह के अध्यक्ष हैं, जिसे वह 25 वर्षों से चला रहे हैं. हाल ही में वह अपनी बीमारी के कारण भी चर्चा का विषय बन गए. 55 वर्षीय पराग शाह ने इसे खारिज करते हुए कहा, “राजनीति में, यदि आप खांसते हैं तो दूसरा व्यक्ति सोचने लगता है कि आपको तपेदिक है.”
2017 में 2019 से ज्यादा थी संपत्ति
पराग शाह का देश के कई हिस्सों में बड़ा व्यापार रहा है. कई राज्यों में उनका रियल एस्टेट का बिजनेस रहा है. शाह ने 2017 में बीएमसी का चुनाव भी लड़ा था और उस दौरान वे बीएमसी के इतिहास में सबसे अमीर उम्मीदवार बने थे. शाह के पास महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कई जमीनें हैं. उनके पास घाटकोपर, चेंबूर में फ्लैट और ठाणे में एक बंगला भी है. पराग शाह उस्मानिया विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक हैं. उन्होंने 2017 के निकाय चुनावों से राजनीति में कदम रखा था. इस दौरान उन्होंने 690 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी.
शरद और अजित पवार क्या फिर एक हो सकते हैं? नवाब मलिक ने दिया ये जवाब
NDTV India – Latest
More Stories
रिसर्च के अनुसार सत्यानाशी पौधे का यूं करें सेवन, 40 साल की उम्र में दिखने लगेंगे 20 जैसे जवान
Amul ने गुजरात में दूध की घटाई कीमत, जानिए अब कितने रुपये में मिलेगा 1 लीटर का पैकेट
नहीं पड़ेगी कोलेजन इंजेक्शन की जरूरत, इन 10 फूड से भर-भर के स्किन को मिलेगा Collagen प्रोटीन, चेहरा चमकेगा