पार्टी उम्मीदवारों को विधानसभा चुनावों के बारे में निर्देश दिए गए और प्रचार के साथ-साथ नामांकन पत्र भरने के दौरान उन्हें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, यह भी बताया गया. विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
शिवसेना (यूबीटी) के शीर्ष नेताओं ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने विधायकों और संभावित उम्मीदवारों से बृहस्पतिवार शाम को मुलाकात की. आदित्य ठाकरे, अनिल देसाई और संजय राउत सहित वरिष्ठ नेताओं ने मौजूदा विधायकों और संभावित उम्मीदवारों के साथ बैठक की.
पार्टी उम्मीदवारों को विधानसभा चुनावों के बारे में निर्देश दिए गए और प्रचार के साथ-साथ नामांकन पत्र भरने के दौरान उन्हें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, यह भी बताया गया. विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
उधर, एक कार्यक्रम में शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल परब ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता और दावा किया कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे.
ठाकरे के करीबी सहयोगी और शिवसेना (यूबीटी) के विधान पार्षद परब ने कहा, ‘‘एमवीए को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता. और एमवीए (सरकार) के मुख्यमंत्री उद्धव साहेब होंगे. जब उद्धव साहेब मुख्यमंत्री बनेंगे, तो बांद्रा ईस्ट से विधायक उनके साथ होंगे.” परब ने यह भी कहा कि युवा शिवसेना (यूबीटी) नेता वरुण सरदेसाई बांद्रा ईस्ट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
इस बीच, एमवीए में शामिल कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि 20 से 25 ऐसी सीटें हैं जिनको लेकर एमवीए के घटक दलों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक दावे किये गए हैं. उन्होंने कहा कि इन सीट की सूची समाधान के लिए प्रत्येक पार्टी के आलाकमान को भेजी जाएगी.
पत्रकारों से बातचीत में पटोले ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की बातचीत में एमवीए के नेताओं की बृहस्पतिवार को निर्णायक बैठक हुई.
NDTV India – Latest
More Stories
Monalisa Looks: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का स्टाइल है सबसे हटकर, इन 5 लुक्स को देखकर तो उड़ गए फैंस के होश
घायल लंगूर इलाज करवाने खुद दवा की दुकान पहुंचा, फिर ऐसे करवाई मरहम पट्टी, यूजर्स बोले- अगर यह इंसान होता तो…
सुनीता विलियम्स के सामने जब आया ‘एलियन’, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर यह क्या नजर आया- VIDEO देखिए