January 23, 2025
महाराष्‍ट्र में दो, यूपी में लो, अखिलेश का राहुल के लिए 'दो हाथ से ताली' वाला फॉर्मूला

महाराष्‍ट्र में दो, यूपी में लो, अखिलेश का राहुल के लिए ‘दो हाथ से ताली’ वाला फॉर्मूला​

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) साल 2027 की शुरूआत में होने हैं और ऐसे में इन उपचुनावों (By-Elections) को सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) साल 2027 की शुरूआत में होने हैं और ऐसे में इन उपचुनावों (By-Elections) को सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) की नौ सीटों पर उपचुनाव की तारीख (By-Election Date) का ऐलान हो गया है. यहां 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस उपचुनाव को यूपी में दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.

यूपी में विधानसभा चुनाव साल 2027 की शुरूआत में होने हैं. पिछले दो चुनावों से लगातार बीजेपी जीत रही है. चौदह सालों के वनवास के बाद 2017 में यूपी में बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई थी और योगी आदित्यनाथ पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. तब से अब तक यूपी के राजनैतिक हालात बहुत बदल गए हैं. मायावती की पार्टी बीएसपी दिन-ब-दिन कमजोर होती जा रही है. यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती अपने जाटव वोट बैंक को बचाने की है. आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद दलित नौजवानों में लोकप्रिय होते जा रहे हैं.

यूपी में बीजेपी और सपा में सीधी टक्‍कर

यूपी में विधानसभा के उप चुनाव में इस बार एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीधी टक्कर है. मोटे तौर पर देखें तो चुनाव बीजेपी और समाजवादी पार्टी में है. अखिलेश यादव ने तो विधानसभा की छह सीटों पर उम्मीदवार भी तय कर दिए हैं. सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस से जल्द ही सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू हो सकती है, लेकिन इसमें पेंच महाराष्ट्र का भी है.

समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में कम से कम 10 सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में है. अभी महाराष्ट्र में पार्टी के दो विधायक हैं. इसी हफ्ते यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव महाराष्ट्र का दौरा करने वाले हैं. वे 18 अक्टूबर को मालेगांव में रहेंगे. जबकि अगले दिन वे धुले का दौरा करेंगे. अब इसे संयोग कहिए या फिर प्रयोग इन दोनों सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के विधायक हैं. अखिलेश यादव और ओवैसी का रिश्ता हमेशा से छत्तीस का रहा है. अखिलेश को लगता है कि AIMIM मुस्लिम वोटों में बंटवारा करती है. ओवैसी का आरोप रहा है कि समाजवादी पार्टी में मुसलमान नेताओं को सिर्फ दरी बिछाने का काम मिलता है.

महाराष्‍ट्र पर कांग्रेस को रियायत देंगे अखिलेश!

समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र चुनाव को लेकर गंभीर है. अखिलेश यादव पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार चाहते हैं. इसीलिए जहां-जहां चुनाव होते हैं, पार्टी वहां पहुंच रही है. जम्मू कश्मीर में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. अखिलेश यादव वहां प्रचार करने भी नहीं गए थे. उनकी पार्टी हरियाणा में भी दो सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में थी, लेकिन कांग्रेस या फिर यूं कहें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसके लिए तैयार नहीं हुए. फिर भी अखिलेश यादव ने कांग्रेस के समर्थन में हरियाणा में चुनाव न लड़ने का फैसला किया, लेकिन महाराष्ट्र को लेकर वे कांग्रेस को अब और रियायत देने के मूड में नहीं हैं.

एक हाथ दो, एक हाथ लो का सिद्धांत

कांग्रेस के लिए अखिलेश यादव के पास बस एक ही मैसेज है. महाराष्ट्र में दो और यूपी में लो. फार्मूला है कि ताली दोनों हाथ से बजती है. अगर महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी को सम्मानजनक सीटें मिली तो फिर यूपी में कांग्रेस का मान रह जाएगा. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय कई मंचों से विधानसभा की 10 में से 5 सीटें मांग चुके हैं, लेकिन अखिलेश यादव कांग्रेस के लिए बस दो सीटें छोड़ सकते हैं, वैसे उनके कई करीबी नेता बस गाजियाबाद सीट देने की बात कर रहे हैं. अगर महाराष्ट्र में अखिलेश यादव को मन माफिक सीटें मिली तो कांग्रेस के खाते में तीन सीटें भी जा सकती है. ये सीटें हैं – गाजियाबाद, खैर और मीरापुर. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की दोस्ती एक हाथ दो और एक हाथ लो के सिद्धांत पर टिकी है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.