महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. यहां 12.33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. वहीं ओसमानाबाद में सबसे कम 4.85 फीसदी मतदान हुआ है. महाराष्ट्र में मतदान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से 9 बजे तक हुए मतदान में वोटिंग का प्रतिशत कुल 6.61 फीसदी दर्ज की गई है. अगर बात विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंटेज की करें तो महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 9 बजे तक कुल 12.33 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि मुंबई सिटी में 6.25 फीसदी और मुंबई सब-अर्बन में कुल 7.88 फीसदी तक मतदान हुआ है. गढ़चिरौली के बाद सबसे ज्यादा मतदान अगर कहीं हुआ तो वो है चंद्रापुर. यहां सुबह 9 बजे तक कुल 8.05 फीसदी मतदान हुआ है. ओसमानाबाद में सबसे कम 4.85 फीसदी मतदान हुआ है.
महाराष्ट्र और मुंबई में बीते कुछ चुनाव का वोटिंग परसेंटेज
72.0% 59%1999 61%45%2009 59% 47%2014 53%52%2019 61% 50.5%
महाराष्ट्र और मुंबई में शुरू से ही अलग रहा है वोटिंग परसेंटेज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत 1967 में पूरे महाराष्ट्र में 60.5 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं मुंबई में कुल मतदान 67.7 फीसदी रहा था. वहीं अगर बात 1980 विधानसभा चुनाव की करें तो महाराष्ट्र में कुल मतदान 53.3 फीसदी थी वहीं मुंबई में उस दौरान 37.1 फीसदी मतदान हुआ था. 1995 में महाराष्ट्र में कुल मतदान का प्रतिशत 72.0 फीसदी जबकि मुंबई में 59 फीसदी मतदान किया गया था. बात अगर 2019 की करतें तो पूरे महाराष्ट्र में मतदान का कुल प्रतिशत 61 था जबकि मुंबई में पिछले चुनाव में 52 फीसदी मतदान किए गए थे.
2019 में किस पार्टी को कितने प्रतिशत मिला था मतदान
2019 में किस पार्टी को कितना मिला था वोट प्रतिशत
अगर बात महाराष्ट्र में हुए पिछले विधानसभा चुनाव की करें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कुल वोट का 25.8 फीसदी हासिल हुआ था, शिवसेना को कुल मतदान में से 16.4 फीसदी, कांग्रेस को 15.9 फीसदी, एनसीपी को 16.7 फीसदी, एमएनएस को 2.3 फीसदी, निर्दलीय उम्मीदवारों को 9.9 फीसदी जबकि अन्य को 13 फीसदी वोट मिले थे.
NDTV India – Latest
More Stories
शौक से खाते हैं बैंगन, तो जान लें इससे होने वाले ये 6 कमाल के फायदे
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला किया दर्ज
फोन पर बाते करते हुए घबराहट होने लगती है अकसर तो आपको हो सकता है टेली फोबिया, जानें कैसे पहचाने