Shiv Sena Candidate List: शिवसेना ने अब तक 80 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र चुनावों में शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के प्रदर्शन के आधार पर ही अगली सरकार का भविष्य टिका है.
Shiv Sena Candidate List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) के लिए शिवसेना ने 15 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. खास बात है कि बीजेपी नेता साइना एनसी का नाम भी शिवसेना की लिस्ट में है. उन्हें मुंबादेवी से टिकट दिया गया है. साइना एनसी को छोड़कर 15 में दो उम्मीदवार सहयोगी दलों के हैं. इस तरह से सही मायनों में 12 उम्मीदवार ही शिवसेना के हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मतदान एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इन 15 उम्मीदवारों को लेकर शिवसेना अब तक 80 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) वाली शिवसेना भाजपा और अजित पवार वाली एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
इन तीनों का मुकाबला कांग्रेस, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना और शरद पवार वाली एनसीपी है. दोनों गठबंधन चुनाव में जीत के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. इन दोनों गठबंधनों के अलावा ओवैसी की पार्टी और सपा के साथ अन्य स्थानीय दल भी ताल ठोक रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
BJP को दिल्ली हाई कोर्ट से लगा झटका, CAG रिपोर्ट पर विधानसभा सत्र बुलाने की याचिका खारिज
‘सिंहासन खाली करो कि जनता आती है’ का विवाद अब हाई कोर्ट पहुंचा, बढ़ी कंगना रनौत की दिक्कतें
दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अमित शाह पर केजरीवाल ने साधा निशाना, योगी का नाम लेकर जानें क्या कहा