नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कारपोरेशन (NDRC) की मासिक विज्ञान पत्रिका ‘आविष्कार’ को शील्ड पुरस्कार प्रदान किया गया है. पत्रिका को यह पुरस्कार नई दिल्ली के लोदी रोड पर स्थित भारत पर्यावास भवन में नराकास दिल्ली उपक्रम-2 की तेरहवीं छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रदान किया गया.
नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कारपोरेशन (NDRC) की मासिक विज्ञान पत्रिका ‘आविष्कार’ को शील्ड पुरस्कार प्रदान किया गया है. पत्रिका को यह पुरस्कार नई दिल्ली के लोदी रोड पर स्थित भारत पर्यावास भवन में नराकास दिल्ली उपक्रम-2 की तेरहवीं छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रदान किया गया.
हिंदी भाषा में विगत 53 वर्षों से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा नवाचार से प्रेरित लेखों एवं स्तम्भों के माध्यम से यह पत्रिका आमजन मानस में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने और नवोन्मेष की भावना को प्रेरित करने के लिए कृतसंकल्पित है. एनआरडीसी की ओर से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उप महाप्रबंधक एनजी लक्ष्मीनारायण, प्रबंधक डॉ अंकिता मिश्रा, उप-प्रबंधक अश्विनी कुमार और अधीक्षक बीवी मुरलीकृष्णन ने प्राप्त किया.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा हाउसिंग एवं अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन यानी हडको को नगर राजभाषा कार्यान्वियन समिति (नराकास) दिल्ली उपक्रम-2 के माध्यम से राजधानी में स्थित 53 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में हिंदी को प्रोत्साहित करने का दायित्व सौंपा गया है.
इस मौके पर नराकास दिल्ली उपक्रम-2 के अध्यक्ष संजय कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी सदस्य कार्यालयों की ओर से उपस्थित 175 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की और हिंदी में प्रगामी उपयोग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई. इस कार्यक्रम का संचालन नराकास के सदस्य सचिव अशोक कुमाार ने किया.
NDTV India – Latest
More Stories
Nautapa Date 2025: इस दिन से शुरू हो रहे हैं नौतपा, 9 दिन तक आग उगलते सूरज से बचने के लिए इन चीजों को करें डाइट में शामिल
धर्मेंद्र की मां ने पहली मुलाकात में ही कह दी थी ये बात, प्रेग्नेंसी में हेमा मालिनी को सास से मिला था ऐसा जवाब
Cannes 2025: कांस में साड़ी लुक्स में नजर आईं एक्ट्रेसेस, यहां देखें बेस्ट इंडियन लुक्स