मिडिल क्लास के लिए AAP का मैनिफेस्टो, जानें क्या-क्या हुए ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र जारी किया है, जिसको उन्होंने मिडिल क्लास के लिए AAP का मैनिफेस्टो बताया है. इसमें उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास सिर्फ सरकार का एटीएम बनकर रह गया है. देश में मिडिल क्लास टैक्स टेरिरिज्म का शिकार हो रहा है. केजरीवाल ने कहा कि देश का मिडिल क्लास एक घर, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य चाहता है.
केजरीवाल ने कहा कि देश का मिडिल क्लास एक घर, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य चाहता है. इन्हीं सब जरूरतों को पूरा करने के लिए एक मिडल क्लास इंसान पूरी जिंदगी मेहनत करता है. वह यही उम्मीद करता है कि सरकार से उसे थोड़ी मदद मिल जाए. लेकिन ज्यादातर सरकारें न तो उनके लिए अच्छे स्कूल बना पा रही हैं और न ही उनको रोजगार और सुरक्षा दे पा रही हैं. यह वर्ग देश में सबसे ज्यादा परेशानी का शिकार होता है.
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ में टीम योगी : मीटिंग के बाद गंगा में आस्था की डुबकी; फिर किया भोजन; देखें VIDEO
इस ड्रेस के आगे फैल है उर्फी जावेद के सारे डिजाइन, वायरल तस्वीरें देख लोग हो रहे शॉक्ड
अंधेरे से डरता है आपका बच्चा? अकेले रहने से घबराता है, तो इन 5 आसान तरीकों से करें बच्चे के डर को दूर