मिडिल क्लास लड़के ने पूरा किया मुंबई के ताज होटल में चाय पीने का सपना, दिखाया अंदर का नजारा, यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट​

 एक मिडिल क्लास लड़के ने भारत के पहले फाइव स्टार द ताज पैलेस में चाय पीने का सपना पूरा कर लिया है. खर्चा कितना आया इसकी फिक्र नहीं की. देखें वायरल वीडियो

Middle-class’ man have tea at Mumbai’s Taj Hotel: भारत का पहला फाइव स्टार होटल द ताज पैलेस है, जोकि मुंबई में है, इसमें जाने के लिए इंसान को करोड़पति होना चाहिए, क्योंकि नुक्कड़ पर मिलने वाली 10 रुपये की चाय यहां 2 हजार रुपये से ज्यादा की मिलती है. ऐसे में मिडिल क्लास लोगों के लिए द ताज पैलेस होटल में जाना एक सपने जैसा है. अब सोशल मीडिया पर एक मिडिल क्लास लड़के का द ताज पैलेस होटल से वीडियो वायरल हो रहा है. इस मिडिल क्लास लड़के ने खुद यह वीडियो शेयर किया है और लोगों को बताया है कि द ताज पैलेस होटल में चाय पीने का उसका सपना पूरा हो चुका है. इस वीडियो पर 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

ताज होटल में ली चाय की चुस्की (Middle class man in Taj Hotel Video)

इस वायरल वीडियो में अदानन पठान, जोकि एक मिडिल क्लास लड़का है, नजर आ रहा है. वीडियो की शुरुआत में वह द ताज पैलेस होटल के बाहर से वीडियो बनाता है और कहता है कि वह आज इस होटल में जा रहा है, जो कि भारत का पहला फाइव स्टार होटल है, जिसे जमशेदजी टाटा ने बनाया है. इसके बाद अदनान होटल के अंदर जाता है. अंदर जाने के बाद अदनान कहता है, ‘यह ताज अंदर से इतना खूबसूरत है कि मुझे लग रहा है कि मैं किसी महल में आ गया हूं’. इसके बाद बॉम हाय टी ऑर्डर करता है. चाय के साथ उसे कॉम्पलीमेंट्री में काजू कतली, खारी पफ, वड़ा पाव,  ग्रिल्ड सैंडविच और बटर मिलते हैं. इस चाय की कीमत 1800 रुपये है और टैक्स लगाकर इसे 2124 रुपये में पड़ती है. लेकिन अदनान ने चाय को 10 में 5 नंबर दिए.

देखें Video:
 

लोग हो रहे खुश (Middle class man in Taj Hotel)

इस वीडियो को शेयर कर अदनान ने लिखा है, ‘जिंदगी में एक बार ऐसा एक्सपीरियंस जरूर करना चाहिए’. अब इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘कोई अपना सपना पूरा कर रहा है, यह देखने में बहुत इंस्पायरिंग है और दुनिया को दिखाना और भी खूबसूरत’. एक और यूजर लिखता है, ‘जिस तरह से भाई ने सब कुछ बताया है वो दिल को छू गया है’. एक ने लिखा है, ‘चाय भले ही एवरेज हो, लेकिन वाइब्स तो रॉयल है. अब लोग ऐसे ही इस पर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

ये Video भी देखें:

 NDTV India – Latest 

Related Post