एक्टर परवीन डबास ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. हाल ही में ये “मेड इन हेवन” सीजन दो और ताहिरा कश्यप की “शर्माजी की बेटी” में नजर आए थे.
फिल्म ‘खोसला का घोसला’ के एक्टर परवीन डबास एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए हैं और इस समय मुंबई के बांद्रा स्थित एक होली फैमिली अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार आज सुबह शनिवार को वो सड़क हादसे का शिकार हुए हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. 50 वर्षीय डबास ने “मानसून वेडिंग”, “मैंने गांधी को नहीं मारा”, “खोसला का घोसला”, “द परफेक्ट हसबैंड” और “द वर्ल्ड अनसीन” जैसी हिंदी और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में काम किया हुआ है.
परवीन डबास की पत्नी प्रीति झंगियानी ने एक बयान जारी कर सड़क हादसे की जानकारी दी. उन्होंने कहा हमें आपको यह बताते हुए खेद है कि बॉलीवुड अभिनेता और प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें दिल्ली में जन्मे अभिनेता ने हाल ही में “मेड इन हेवन” सीजन दो और ताहिरा कश्यप की “शर्माजी की बेटी” में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- बाइडन की कोठी में बैठेंगे PM मोदी समेत QUAD के 4 यार, चीन के लिए चक्रव्यूह!
NDTV India – Latest
More Stories
पीएम मोदी सालभर में लगभग 300 दिन खाते हैं मखाना, बताया इसे सुपरफूड, जान जाएंगे फायदे तो आप भी करने लगेंगे सेवन
अली गोनी ने IIT बाबा का उड़ाया मजाक, बोले – विराट कोहली ने बाबा का करियर शुरू होने से पहले खत्म कर दिया
Adani Group के चेयरमैन गौतम अदाणी ने असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का किया ऐलान