मुंबई: निर्माणाधीन इमारत में टंकी साफ करने गए 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत​

 मुंबई के नागपाडा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की टंकी साफ करने के लिए घुसे चार मजदूरों की मौत हो गई. वहीं एक अन्‍य को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

मुंबई के नागपाडा इलाके में रविवार को चार मजदूरों की मौत हो गई. यह लोग एक निर्माणाधीन इमारत में स्थित भूमिगत पानी की टंकी में घुसे थे. इस हादसे में एक अन्‍य मजदूर की हालत भी बिगड़ गई, जिसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना जेजे पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले मस्‍तान तालाब के पास डिमटीकर रोड पर स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस नामक एक निर्माणाधीन की है. इमारत में स्थित भूमिगत पानी की टंकी की सफाई की जा रही थी. इस दौरान चार मजदूर पानी की टंकी में घुसे थे. इस दौरान चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. 

हादसे में एक अन्‍य व्‍यक्ति को हालत बिगड़ने पर जेजे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है. 

पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

 NDTV India – Latest