मुंबई, भोपाल या पटौदी नहीं इस शहर से प्यार करती हैं सारा अली खान, बेहद खास है कनेक्शन​

 बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल में एनडीटीवी के साथ बातचीत करने बैठीं. बातों बातों में उस शहर का नाम सामने आया जिससे उन्हें बेहद प्यार है.

सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेज में से एक हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव सारा मुंबई में रहती हैं. उनकी जड़ें भोपाल और पटौदी से जुड़ी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं वो भारत के किस राज्य की सबसे बड़ी फैन है? सारा इस जगह की इतनी बड़ी फैन हैं कि उन्होंने यहां की ब्रैंड अंबेसडर बनने तक की बात कर डाली. दरअसल सारा अली खान हाल में एनडीटीवी से खास बातचीत कर रही थीं. इस बातचीत के दौरान एनडीटीवी ने उनसे दो सवाल पूछे और सारा के इन दो जवाबों में उत्तराखंड का जिक्र जरूर आया.

सारा से पूछा गया कि दुनिया में वो कौनसी ऐसी पांच जगहें हैं जहां किसी को जाना ही चाहिए तो सारा ने चार अलग-अलग जगहों के साथ केदारनाथ का नाम लिया. केदारनाथ से सारा का खास कनेक्शन भी है. उनके करियर की शुरुआत जिस फिल्म से हुई थी वो यहां शूट हुई थी और वो सारा के लिए काफी अच्छी शुरुआत साबित हुई. ऐसे में इस खास जगह के लिए सारा का लगाव तो बनता ही है.

जब सारा से पूछा गया कि दुनिया में कौनसी ऐसी जगह है जहां सारा कम से कम एक साल रह सकती हैं तो सारा ने उत्तराखंड का नाम लिया. जब सारा के जवाब पर जब उनसे चुटकी ली गई कि वह तो वहां की अंबेसडर बन गई हैं तो सारा ने हंस दीं. सारा का ये अंदाज बताता है कि वह उत्तराखंड से कितना प्यार करती हैं. अभी हाल में भी सारा केदारनाथ पहुंची हुई थीं. उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर खूब पसंद की गई थीं.

 NDTV India – Latest 

Related Post