उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी में लगे मेले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख किसी की भी सांस अटक जाएगी.
इंटरनेट की दुनिया में आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रही रहता है. इनमें से कुछ वीडियो लोगों को खूब हंसाते हैं. तो कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिनके देख हर कोई डर जाता है. इन दिनों यूपी के लखीमपुर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी सहम जाएंगे. दरअसल मेले में बच्ची झूला झूल रही है. तभी उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि सबकी सांसें अटक जाती है. लड़की झूले पर लटकी रहती है. झूले पर लड़की को लटके देख नीचे खड़े लोग हैरान-परेशान हो जाते हैं.
ऑपरेटर की समझदारी से बची लड़की की जान
हालांकि गनीमत ये रही कि ऑपरेटर की समझदारी की वजह से लड़की को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. बुधवार को हुई यह घटना लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के रकेहटी गांव की है, जो राजधानी लखनऊ से करीब 130 किलोमीटर दूर है. हुआ ये कि जैसे ही झूला अचानक हिलने लगा, लड़की अपना संतुलन खो बैठी और अपने गोंडोला से फिसल गई. वह लोहे की छड़ पर लटकी हुई दिखाई दी. जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. लड़की करीब एक मिनट तब तक उस पर लटकी रही, जब तक की उसे नीचे उतार जाता.
बिना इजाजत के चल रहा था झूला
उप जिला मजिस्ट्रेट राजीव निगम ने कहा कि लड़की, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है, सुरक्षित है. संचालकों के पास मेले में विशाल फेरिस व्हील चलाने की अनुमति नहीं थी. अधिकारियों ने कहा कि जांच से पता चलेगा कि बिना अनुमति के झूला कैसे चल रहा था.
NDTV India – Latest
More Stories
तमिल भाषा के लिए अपील, शिकायतों पर गिनाए काम, जानिए तमिलनाडु सरकार को पीएम मोदी ने कैसे घेरा
IDBI Bank Recruitment 2025: आईडीबीआई बैंक में निकली 119 पदों के लिए वैकेंसी, सैलरी 93 हजार से ज्यादा
छावा की सक्सेस के बाद इस एक्टर की चांदी, साउथ से मिला बड़ा ऑफर, विक्की कौशल नहीं कोई और स्टार किड है ये