देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह जीत हमारी नही बल्कि महाराष्ट्र की जनता की जीत है. ये जीत सभी संतों की अलख जगाने की जीत है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2024
महाराष्ट्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक बढ़त को देखते सूबे के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रुझानों में एनडीए गठबंधन की बंपर जीत को देखते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, मैं विरोधियों के चक्रव्यूह को तोड़ा है. देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि ये जीत सभी संतों की अलख जगाने की जीत है. महायुति के लाखों कार्यकर्ताओं की जीत है. ये जीत हमारी एकजुटता की जीत है. मैं इस जीत के लिए अमित शाह का आभार मानता हूं. साथ ही राजनाथ सिंह जेपी नड्डा और गडकरी जी का भी मैं आभार करना चाहता हूं.उन्होंने आगे कहा कि मैं महाराष्ट्र की जनता के सामने नतमस्तक हूं. जो विषैला प्रचार हुआ उसे जनता ने जवाब दिया है.
“हमने ये चुनाव एकजुट होकर लड़ा, इसका हमे फायदा हुआ”
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें जो शानदार जीत दिलाई है, मैं उसका दिल से शुक्रियाअदा करता हूं. इस जनादेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हम एक हैं, तो सेफ हैं’ के नारे की विचारधारा का समर्थन किया है. इस चुनाव में हम सभी पार्टी एकजुट होकर लड़ी, जिसका हमें फायदा हुआ. हमन लाड़ली बहनों, लाड़ले भाइयों और लाड़ले किसानों का दिल से धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हम पर विश्वास जताया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिनके प्रयासों के कारण हमें ये जीत मिली है. मैं गृहमंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने महाराष्ट्र में आकर हमारे कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया. विरोधियों ने कई गलत नेरेटिव साबित करने की कोशिश की, लेकिन जनता ने हमारा साथ दिया.
NDTV India – Latest
More Stories
मोबाइल फोन पर बाबू-सोना से बात कर रहा था लड़का, तभी पीछे से फन फैलाए सांप ने कर दिया हमला, वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने
बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे; जानिए किस गैंग ने किया हमला
सैफ अली खान के अस्पताल से घर लौटने पर खुश हुईं करिश्मा कपूर, यूं जाहिर की खुशी