January 22, 2025
मोदी सरकार ने दीपावली से पहले किसानों के लिए खोला खजाना, लिए ये बड़े फैसले

मोदी सरकार ने दीपावली से पहले किसानों के लिए खोला खजाना, लिए ये बड़े फैसले​

Diwali Gift for Farmers: केंद्र सरकार ने बैठक में विश्वास जताया है कि इन सभी परियोजनाओं को जमीन पर उतारने से किसानों को लाभ पहुंचेगा.

Diwali Gift for Farmers: केंद्र सरकार ने बैठक में विश्वास जताया है कि इन सभी परियोजनाओं को जमीन पर उतारने से किसानों को लाभ पहुंचेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें केंद्रीय नेतृत्व ने दीपावली से पहले किसानों को बड़ी सौगात दी है.दरअसल, इस बैठक में किसानों को व्यापक स्तर पर लाभ पहुंचाने के मकसद से दो योजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई है. पहली पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और दूसरी कृषि उन्नति योजना. केंद्र सरकार ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए 1,321 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है.

सरकार ने विश्वास जताया है कि इन दोनों ही योजनाओं के लागू होने से किसानों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत ज्यादा फायदा पहुंचेगा.

इन सभी परियोजनाओं से किसानों को होगा लाभ

इसके अलावा, नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल को भी मंजूरी दी गई है. इसे जमीन पर उतारने के लिए सरकार की तरफ से 10 हजार 103 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, सरकार ने खाद्य तेलों को भी मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार ने 2031 तक खाद्य तेल का प्रोडक्शन 20.2 मिलियन टन बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. केंद्र सरकार ने बैठक में विश्वास जताया है कि इन सभी परियोजनाओं को जमीन पर उतारने से किसानों को लाभ पहुंचेगा.

चेन्नई मेट्रो के फेज टू को मंजूरी

वहीं, किसानों के इतर केंद्र सरकार ने बैठक में शहरी आधारभूत संरचना को भी विकसित करने पर बल दिया है. केंद्रीय नेतृत्व ने चेन्नई मेट्रो के फेज टू को मंजूरी दे दी है. इसके लिए 63,246 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसकी कुल लंबाई 119 किलोमीटर होगी. इसमें 120 से अधिक स्टेशन होंगे, जिससे यात्रियों को व्यापक स्तर पर फायदा पहुंचेगा.

पांच भाषाओं को शास्त्रीय भाषाओं का दर्जा देने का किया फैसला

उधर, सरकार ने पांच भाषाओं को शास्त्रीय भाषाओं का दर्जा दिए जाने का भी फैसला किया है. सरकार का कहना है कि ऐसा करके रोजगार की अपार संभावनाएं पैदा होंगी. इसमें मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली शामिल है. शास्त्रीय भाषाओं की श्रेणी में पहले तमिल, संस्कृत, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और ओडिया शामिल थीं.

रेलवे के 11,72,240 कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान

इसके साथ ही केंद्र सरकार के तरफ से रेलवे के 11,72,240 कर्मचारियों के लिए प्रोडक्टिव लिंक्ड बोनस को भी मंजूरी दी गई है. सरकार ने बैठक में 2029 करोड़ रुपए बोनस के रूप में वितरीत करने का फैसला किया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.