कम ही लोगों को पता होगी कि पूनम ना कजरे के बाद कई और गाने में दिखी थीं. ‘हाय शरमाऊं’ नाम के इस सॉन्ग में वह बिलकुल अलग अंदाज में दिखी थीं. हालांकि यह सॉन्ग पुराना है, लेकिन पूनम के फैंस उनका यह लुक जरूर देखना पसंद करेंगे.
बॉलीवुड में 90 के दशक में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने अपनी कुछ की फिल्मों से बड़ी कामयाबी हासिल की, लेकिन इन कुछ फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेस के बाद भी बाद में उन्हें फिल्मों में कुछ खास सफलता नहीं मिली और बाद में वे एक्ट्रेसेस गुमनाम हो गई. 90 की एक चर्चित एक्ट्रेस हैं पूनम झावर. पूनम झावर ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहरा के सुपरहिट गाने ‘ना कजरे की धार, ना मोतियों का हार’ में सुनील शेट्टी के साथ दिखी थीं. यह गाना उन दिनों लोगों की जुबान पर हुआ करता था. आज भी यह गाना फैंस की हिट लिस्ट में बना हुआ है.
दरअसल फिल्म मोहरा में पूनम झावर सुनील शेट्टी की वाइफ के रोल में दिखी थीं. दोनों पर गाना फिल्माया गया था ‘ना कजरे की धार, ना मोतियों का हार.’ गाने में पूनम झावर की खूबसूरती और इंडियन लुक के लोग कायल हो गए थे. साड़ी में वह बेहद खूबसूरत नजर आई थीं. फिल्म मोहरा के बाद भी वह कुछ और फिल्मों में दिखीं थीं, वह दीवाना हूं मैं तेरा, आंच, द ब्लैक एंड व्हाइट फैक्ट, ओ माय गॉड और आर राजकुमार जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.आर राजकुमार साल 2013 में आई थी जो पूनम झावर की आखिरी फिल्म थी.
कम ही लोगों को पता होगी कि पूनम ना कजरे के बाद कई और गाने में दिखी थीं. ‘हाय शरमाऊं’ नाम के इस सॉन्ग में वह बिलकुल अलग अंदाज में दिखी थीं. हालांकि यह सॉन्ग पुराना है, लेकिन पूनम के फैंस उनका यह लुक जरूर देखना पसंद करेंगे. इस वीडियो में वह बेहद ग्लैमरस अवतार में दिखीं. उनका यह लुक देख कोई यकीन नहीं कर सकता कि यह वही पूनम हैं. वह फिलहाल बड़े पर्दे से दूर हैं. वह पहले से काफी बदल गई हैं. उनका वेट थोड़ा बढ़ गया है. वहीं वह अब छोटे बालों में दिखती हैं. तब औऱ अब की पूनम में काफी चेंजेज आ चुके हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
लातों के भूत बातों से नहीं मानते, जिसे बांग्लादेश पसंद वो… बंगाल दंगे पर बरसे CM योगी
Ashu Sir का Science Experiment : समझें पेट्रोल पंप पर स्मोकिंग करना कितना खतरनाक, कैसे होता है आग लगने का खतरा?
जानिए क्या होता है Kumkumadi Oil, कैसे कम करता है Hairfall, स्किन में निखार लाने के लिए कैसे करें इस्तेमाल