यूपी में आगरा के पुष्‍पांजलि अस्‍पताल में लगी आग, NICU से 9 बच्‍चों को सुरक्षित निकाला गया​

 अस्पताल में आग लगने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित बंद  NICU में आग लग गई थी. इसके बाद आग फैलते हुए बगल में चालू  NICU और PICU में पहुंच गई.  अस्पताल में आग लगने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित बंद  NICU में आग लग गई थी. इसके बाद आग फैलते हुए बगल में चालू  NICU और PICU में पहुंच गई.  NDTV India – Latest 

Related Post