उत्तर प्रदेश के कई जिलों भेड़ियों और तेंदुए समेत कई खूंखार जानवरों का खौफ पसरा हुआ है, नतीजतन लोग डर के साए में जीन को मजबूर है. अब इस मामले का संज्ञान लेते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खतरनाक जंगली जानवरों का खौफ पसरा हुआ है. बहराइच जिले के कई गांवों में तो लोग आदमखोर भेड़ियों के आतंक में जीने को मजबूर हैं. यूपी में जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों को देख उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय मंत्री तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी के प्रमुख दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं:-
बहराइच के करीब 35 गांवों में भेड़ियों का आतंक
बहराइच के करीब 35 गांवों में भेड़ियों का आतंक (Bahraich Wolf Terror) है. भेड़ियों की धरपकड़ के लिए वन विभाग का ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि, टीम को सफलता नहीं मिली. ग्रामीणों को भेड़िये के आतंक से बचाने के लिए लगातार गश्त की जा रही है. इस इलाके में भेड़िए 8 बच्चों सहित 9 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. इनमें से 7 लोगों की मौत एक ही महीने में हुई हैं. वहीं भेड़ियों के हमले में 35 से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं. वन विभाग की टीम ने गुरुवार को चार भेड़ियों को दबोचा था. वहीं शेष दो भेड़ियों को पकड़ने के लिए भी विभाग की 22 टीमें गश्त में जुटी हैं.
22 टीमों की 75 किमी के दायरे में कॉम्बिंग
डीएफओ अजित सिंह ने बताया कि खूंखार भेड़ियों को पकड़ने के लिए 22 टीमों ने 75 किमी के दायरे में कॉम्बिंग की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह भेड़िये के पकड़े जाने के बाद से इलाके में कोई हरकत और निशान नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि टीम की ओर से ग्रामीणों को चौकन्ना रहने की सलाह दी गई है. उन्हें रात में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. वहीं, जरूरी काम होने पर कई लोगों के साथ निकलने के निर्देश दिये गये हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
हाथों से हिलाई ट्रेन, पंखे से उड़ाए हीरोइन के बाल, ब्लॉकबस्टर किष्किंधा कांडम का BTS वीडियो समझा देगा कैसे सस्ते में बनती है फिल्म
WWE की फाइट असली होती है या नकली? ग्रेट Khali ने बताई रिंग के अंदर की हकीकत, जानकर रह जाएंगे हैरान
दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका