January 19, 2025
यूपी में देवर ने की भाभी और 3 महीने की भतीजी की हत्या, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस

यूपी में देवर ने की भाभी और 3 महीने की भतीजी की हत्या, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस​

मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का निवासी बुरहान अपनी पत्नी शाहीन (34) और 3 महीने की बेटी आफिया के साथ रहता है. बुरहान यहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है.

मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का निवासी बुरहान अपनी पत्नी शाहीन (34) और 3 महीने की बेटी आफिया के साथ रहता है. बुरहान यहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी भाभी और उसके तीन महीने की बच्ची की हत्या कर दी. महिला शाहीन और उसकी बेटी आफिया के शव कमरे में पड़े थे. महिला के गले में चुन्नी बंधी थी, जबकि बच्ची के गले पर भी चोट के निशान थे. इस दोहरे हत्याकांड का आरोपी देवर मौके से फरार है.

जानकारी के मुताबिक जीशान आलम बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है और वो दुबई जाने के लिए गाजियाबाद अपने भाई के पास आया था. इससे पहले दुबई जाने वाली उसकी दो फ्लाइट कैंसिल हो गई थी, जिसके बाद वो अपने भाई के घर पर ही रह रहा था. सोमवार को भाई के काम पर जाने के बाद अचानक उसने अपनी भाभी शाहीन की हत्या कर दी और उसके पास ही 3 महीने की भतीजी को भी गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.

हत्या किस वजह से की गई है, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना वेव सिटी थाना क्षेत्र के बमहेटा इलाके की है.

मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का निवासी बुरहान अपनी पत्नी शाहीन (34) और 3 महीने की बेटी आफिया के साथ रहता है. बुरहान यहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है.

मौके पर पहुंची पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.