पुलिस के अनुसार यह घटना बरौनी से दिल्ली आ रही है हमसफर में हुई है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चलती ट्रेन में एक रेलवे कर्मचारी की कुछ यात्रियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मिल रही जानकारी के अनुसार घटना बिहार के बरौनी से नई दिल्ली जा रही 02563 हमसफर एक्सप्रेस में हुई है. मृतक रेलवे कर्मचारी पर नाबालिग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ का आरोप था. घटना हमसफर एक्सप्रेस की एक एसी बॉगी में हुई है. पुलिस ने मृतक रेलवे कर्मचारी की पहचान प्रशांत कुमार के रूप में की है. इस मामले में नाबालिग लड़की की मां ने आरोप के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दी है. वहीं मृतक रेलवे कर्मचारी के परिजनों ने इस घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया है.
लखनऊ से कानपुर पहुंचने तक करते रहे पिटाई
बताया जा रहा है कि नाबालिग से कथित तौर पर छेड़खानी के आरोप को लेकर यात्रियों ने प्रशांत कुमार की कई घंटे पिटाई की है. कहा जा रहा है ये मामला लखनऊ से ट्रेन के निकलने के बाद ही सामने आया था. इसके बाद से ही प्रशांत के साथ यात्रियों ने पिटाई शुरू कर दी. और ये पिटाई तब तक जारी रखी गई जब तक ट्रेन कानपुर तक नहीं पहुंच गई. बाद में कानपुर स्टेशन में जीआरपी को इस घटना की सूचना दी गई और जीआरपी ने आरोपी प्रशांत कुमार को हिरासत में लेकर पास के अस्पताल तक पहुंची. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने प्रशांत कुमार को मृत घोषित कर दिया.
NDTV India – Latest
More Stories
भारतीय महिला ने पाकिस्तानी दोस्त की शादी को FaceTime पर देखा, कुछ इस तरह बयां किया दिल का हाल, इमोशनल कर देगा VIDEO
ऑटो ड्राइवर के साथ रोजाना सफर करता है उसका पालतू कुत्ता, दोनों का प्यार देख दिल हार बैठे लोग
फ्लाइट अटेंडेंट ने किया गजब का कारनामा, हवा में था प्लेन, तभी प्रेग्नेंट महिला को शुरू हो गया लेबर पेन और फिर…