इस दर्दनाक हादसे में एचडीएफसी बैंक मैनेजर और केशियर की मौत हो गई है. मृतक पुण्यश्रेय शर्मा गुरुग्राम सेक्टर 31 बैंक की शाखा में मैनेजर थे और विराज द्विवेदी केशियर थे.
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. अंडरपास में पानी में डूबी एक महिंद्रा XUV700 में सवार दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल भारी बारिश के कारण रेलवे अंडरब्रिज में पानी भर गया था, जिसमें एक्सयूवी फंस गई. गाड़ी लॉक होने से इसमें सवार दोनों लोगों बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई. हादसे में एचडीएफसी बैंक मैनेजर और केशियर की मौत हुई है. मृतक पुण्यश्रेय शर्मा गुरुग्राम सेक्टर 31 बैंक की शाखा में मैनेजर थे और विराज द्विवेदी केशियर थे. ये हादसा गुरुग्राम से लौटते समय हुआ है.
जानकारी के अनुसार रेलवे अंडरब्रिज में करीब 10 फुट पानी भर गया था. उसके बावजूद भी गाड़ी को पानी में उतार दिया गया. गाड़ी बीच पानी में फंस गई और उसमें पानी भरने लगा. दोनों ने गाड़ी से निकलने की कोशिश कि लेकिन गाड़ी लॉक हो गई. जिसके कारण दोनों अंदर ही फंस गए और उनकी मौत हो गई.
(रिपोर्टर – शुभंग सिंह ठाकुर)
NDTV India – Latest
More Stories
पुरानी हवेली में 100 साल से कैद थी शैतान की आत्मा, फिर हुआ मौत का तांडव, 80 में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की रिकॉर्डतोड़ कमाई
Raid 2 budget and collection: अजय देवगन ने चटाई सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 को धूल, रेड 2 ने अब तक कमाए इतने करोड़
जब नाश मनुज पर…दिनकर की कविता और रामचरित मानस पढ़ सेना ने दिखाई पाकिस्तान की बर्बादी की पिक्चर