आरोपी बेटे ने दिल्ली पुलिस को भी गुमराह करने की थी कोशिश. पुलिस को पहले बताया था कि लूट की कोशिश के दौरान हुई है मां की हत्या. पुलिस पूछताछ में बाद में माना अपना गुनाह.
दिल्ली से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. मामला दिल्ली के ख्याला इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार यहां एक बेटे ने अपनी मां की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसकी मां उसकी शादी के लिए तैयार नहीं थी. आरोपी ने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की थी. पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपनी मां की हत्या करने बाद इसे एक लूट का मामला बताने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस की पूछताछ में बाद में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पुलिस के अनुसार दिल्ली के ख्याला थाना के अंतगत रघुबीर नगर में शुक्रवार को 45 वर्षीय महिला का शव मिलने की बात सामने आई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक महिला के बेटे ने घर में लूट होने की शिकायत दी है. उसने आशंका जताई है कि लूट की वजह से ही उसके मां की हत्या की गई है. हालांकि, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पुलिस को लूट जैसा कुछ नहीं दिखा. इसके बाद पुलिस को मृतक महिला के बेटे पर शक हुआ.
आरोपी ने माना अपना गुनाह
पुलिस ने जब मृतक महिला के बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो उसने माना कि उसने ही अपनी मां की हत्या की है. आरोपी ने बताया कि हत्या की वजह उसकी शादी थी. वह चाहता था कि वह भी अपने बड़े भाई की तरह ही अपनी पसंद की लड़की से शादी करे लेकिन जब उसने अपनी मां से इसे लेकर बात की तो उन्होंने मना कर दिया. आरोपी ने बताया कि मां ने जब उसे डांटा तो वह इस बात के काफी आहत हो गया और बाद में उसने अपनी मां की हत्या करने की योजना बना ली और बाद में मां की हत्या कर दी.
संपत्ति में कुछ नहीं देने की भी की थी बात
आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब उसने अपनी जान पहचान की लड़की के साथ शादी करने की बात कही तो उसकी मां ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा से ऐसी बात कही तो मैं अपनी संपत्ति में से तुझे कुछ नहीं दूंगी. मां की इस बात से भी आरोपी को गुस्सा आया था.
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने फैमिली के मेंबर से पूछताछ शुरू की. पता चला कि महिला के हस्बैंड की 2019 में ही मौत हो चुकी है और उनके दो बेटे हैं. इसी बीच एक टीम टेक्निकल सर्विलांस की मदद से और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की. जिसमें मृतक महिला के छोटे बेटे सावन पर पुलिस का शक बढ़ गया. हालांकि उसने पुलिस को हर तरह से सेटिस्फाई करने की कोशिश की लेकिन पुलिस की जांच में वह फंसता चला गया और उसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली.
NDTV India – Latest
More Stories
डिजिटल स्क्रीन पर घंटों समय बिताने से बढ़ सकता है निकट दृष्टि दोष का जोखिम : शोध
India vs Pakistan: 5 करोड़ या 10 करोड़ नहीं, ओटीटी प्लैटफॉर्म पर इतने करोड़ लोग एक साथ देख रहे हैं भारत-पाक मैच
बस सेवा बंद होने के बाद फिर गरमाया माहौल, जानिए महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद की पूरी कहानी