इस पूरे मामले का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वाटर टैंकर जब इस रास्ते से होकर गुजरता है तो अचानक रोड के अंदर समा जाता है.
महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पुणे नगर निकाय का एक पानी का टैंकर कुछ ही सेकंड में सड़क पर अचानक बने एक बड़े गड्ढे के अंदर गायब हो गया. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल भी हुआ है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि सड़क के बीचों-बीच एक बड़ा सा गड्ढा हो गया है. इस गड्ढे में एक पूरा का पूरा वाटर टैंक समा गया है.
देखें पूरा वीडियो
इस पूरे मामले का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वाटर टैंकर जब इस रास्ते से होकर गुजरता है तो अचानक रोड के अंदर समा जाता है. जैसे ही इस घटना के बारे में लोगों को जानकारी मिली, लोग पूरी तरह से दंग हो गए. हालांकि, इस घटना से किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है, जानकारी के मुताबिक, इस सड़क पर बहुत ही ज्यादा मिट्टी है, जिससे निकालने में काफी मशक्कत आ रही है.
अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक, गड्ढा करीब 30 से 40 फीट गहरा है. अब ट्रक को निकालने के लिए JCB बुलाई गई है. JCB की मदद से ट्रक को बाहर निकाला जाएगा. आखिर यह गड्ढा अचानक कैसे हो गया? ऐसे कई सवाल अब उठ रहे हैं. इससे पहले शहर में कहीं भी ऐसा गड्ढा नहीं हुआ था.
स्थानीय लोगों ने सुरक्षा को लेकर काफी चिंता जाहिर की है. जानकारी के मुताबिक, अभी भी लोग अपनी गाड़ियां निकालने में डर रहे हैं. इस रोड पर आवागमन को लेकर चिंतित हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
मोबाइल फोन पर बाबू-सोना से बात कर रहा था लड़का, तभी पीछे से फन फैलाए सांप ने कर दिया हमला, वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने
बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे; जानिए किस गैंग ने किया हमला
सैफ अली खान के अस्पताल से घर लौटने पर खुश हुईं करिश्मा कपूर, यूं जाहिर की खुशी