February 25, 2025
ये 7 तरह की चाय वजन घटाने में करती हैं मदद, मोटापा होने लगेगा कम, ज्यादा खाने से बचेंगे आप

ये 7 तरह की चाय वजन घटाने में करती हैं मदद, मोटापा होने लगेगा कम, ज्यादा खाने से बचेंगे आप​

Weight Loss Tea: यहां हम उन चाय की लिस्ट शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप अपनी डेली डाइट में शामिल करके अपना वजन कम करने में मदद पा सकते हैं.

Weight Loss Tea: यहां हम उन चाय की लिस्ट शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप अपनी डेली डाइट में शामिल करके अपना वजन कम करने में मदद पा सकते हैं.

Tea For Weight Loss: फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर एक बैलेंस डाइट मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करने, भूख को कम करने और ज्यादा खाने से रोकने में मदद करती है. कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकते हैं, जिससे फैट स्टोरेज कम होता है. हाइड्रेशन और कुछ ड्रिंक्स, जैसे चाय, मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देकर, फैट ऑक्सीकरण को बढ़ावा देकर और भूख को कम करके वजन घटाने में भी सहायता कर सकते हैं. कुछ चाय में कैटेचिन और पॉलीफेनोल जैसे यौगिक होते हैं जो फैट बर्न और पाचन में सुधार करते हैं, जिससे वे वजन घटाने की योजना में एक प्रभावी एडिशनल बन जाते हैं. यहां हम उन चाय की लिस्ट बता रहे हैं जिन्हें आप अपनी डेली डाइट में शामिल करके अपना वजन कम कर सकते हैं.

7 चाय जो वजन घटाने में मदद कर सकती हैं (Vajan Kam Karne Ke Liye Piye Ye Chai)

1. ग्रीन टी

ग्रीन टी में हाई कैटेचिन होता है, जिसके कारण वजन घटाने के लिए सबसे अच्छी तरह से शोध की गई चाय में से एक है. ये एंटीऑक्सिडेंट फैट ऑक्सीकरण को बढ़ाते हैं और मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाते हैं, जिससे शरीर को बहुत ज्यादा कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है. ग्रीन टी में कैफीन भी होता है, जो एनर्जी खर्च को बेहतर बनाने के लिए कैटेचिन के साथ मिलकर काम करता है.

2. ऊलोंग टी

ऊलोंग चाय आंशिक रूप से फर्मेंटेड होती है जो ग्रीन और ब्लैक टी के लाभों को जोड़ती है. यह पाया गया है कि यह फैट ऑक्सीकरण को बढ़ाती है और इसके पॉलीफेनोल्स के कारण मेटाबॉलिज्म में सुधार करती है. अध्ययनों से पता चलता है कि ऊलोंग चाय पीने के बाद घंटों तक एनर्जी खर्च को बढ़ा सकती है, जिससे ज्यादा कैलोरी बर्न होती है.

यह भी पढ़ें:ब्रश करने के बाद भी पीले दिखते हैं दांत, तो गंदे दांतों को सफेद करने के लिए केले के छिलके में ये मिलाकर लगाएं

3. ब्लैक टी

ब्लैक टी में थियाफ्लेविन नामक फ्लेवोनोइड्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो फैट के टूटने को बढ़ावा देते हैं और सूजन को कम करते हैं. शुगर या दूध के बिना काली चाय पीने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने, लालसा को कम करने और समय के साथ फैट कम करने में मदद मिलती है.

4. व्हाइट टी

व्हाइट टी सबसे कम प्रोसेस्ड टी है और इसमें कैटेचिन और पॉलीफेनोल का हाई लेवल होता है जो नई फैट सेल्स को बनने से रोकता है. यह लिपोलिसिस को भी बढ़ाता है, जो शरीर में जमा फैट को तोड़ने की प्रक्रिया है.

5. पुदीने की चाय

पुदीने की चाय पाचन में सहायता करती है और भूख को दबाने में मदद करती है, जिससे यह उन लोगों के लिए उपयोगी है जो क्रेविंग और ज्यादा खाने से जूझते हैं. पुदीने में मौजूद प्राकृतिक मेन्थॉल पाचन तंत्र को आराम देता है और सूजन को कम करता है, जिससे पेट सपाट महसूस हो सकता है.

यह भी पढ़ें:क्या अमरूद की पत्तियों को उबालकर पीने से मिलेंगे औषधीय लाभ? डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल समेत इन रोगों से मिलेगी निजात?

6. अदरक की चाय

अदरक की चाय में शक्तिशाली थर्मोजेनिक गुण होते हैं, जिसका अर्थ है कि यह शरीर के तापमान को बढ़ाता है और फैट बर्न को बढ़ाता है. यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मदद करता है, जिससे भूख लगने की वजह से होने वाले उतार-चढ़ाव को रोका जा सकता है. इसके अलावा, अदरक पाचन में सहायता करता है और सूजन को कम करता है, जिससे शरीर के लिए पोषक तत्वों को अवशोषित करना आसान हो जाता है और फैट लॉस को बढ़ावा मिलता है.

7. माचा टी

माचा टी ग्रीन टी का एक केंद्रित रूप है जो पूरी टी की पत्तियों के पाउडर से बनाई जाती है, जो कैटेचिन और कैफीन की हाई डोज प्रदान करती है. यह कॉम्बिनेशन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, फैट ऑक्सीकरण को बढ़ाता है और कसरत के दौरान धीरज में सुधार करता है. क्योंकि माचा में रेगुलर ग्रीन टी की तुलना में ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, यह वजन घटाने के लिए खासतौर से प्रभावी हैं.

इन चाय को बैलेंस डाइट और एक्टिव लाइफस्टाइल में शामिल करके, ज्यादा प्रभावी ढंग से वजन कम किया जा सकता है, साथ ही बेहतर पाचन, कम तनाव और बेहतर मेटाबॉलिज्म जैसे कई स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त किए जा सकते हैं.

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.