Side Effects of Brinjal: इन बीमारी से जूझने वाले मरीज गलती से भी ना खाएं बैंगन की सब्जी और इससे बनी कोई भी चीजे. आइए जानते हैं किन-किन बीमारियों में बैंगन खाना गले की फांस बन सकता है और क्या है इसे खाने का नुकसान.
Side Effects of Brinjal: बैंगन ज्यादातर लोगों की फेवरेट सब्जी नहीं है, लेकिन आप और हम में से कुछ लोग हैं, जो बैंगन खाना पसंद करते हैं. बैंगन की सब्जी कई तरह से बनती हैं, जैसी आलू बैंगन, भरवा बैंगन और बैंगन का भरता. बैंगन एक 12 मासी सब्जी है, जनवरी से लेकर दिसंबर तक के महीने में आसानी से खाने को मिल जाती है. बैंगन खाने के कई फायदे और नुकसान दोनों हैं. सर्दी के मौसम में बैंगन खाना हेल्दी बताया गया है. बैंगन से ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है और दिल की बीमारियों में भी यह लाभदायक है, लेकिन बैंगन हर कोई नहीं खा सकता है. दरअसल जिन लोगों को कुछ हेल्थ प्रॉबलम्स हैं, उन्हें बैंगन खाने से दूरी बनानी चाहिए.
बैंगन से परहेज करें इन समस्या से जूझ रहे लोग (People suffering from these problems should avoid brinjal)
ओपन पोर्स से हैं परेशान? बेदाग और साफ स्किन पाने के लिए जरूर ट्राई करें ये उपाय, चमक उठेगा चेहरा
गैस और पेट की समस्या
बैंगन बादी यानी गैस बनाने का काम करता है. इसलिए जिसे गैस और पेट संबंधी समस्या है, उन्हें बैंगन खाने से परहेज ही करना चाहिए.
स्किन एलर्जी
अगर शरीर में किसी भी तरह की स्किन एलर्जी है, तो बैंगन की सब्जी को आज से ही टाटा-बाय-बाय बोलें. वो इसलिए क्योंकि बैंगन से स्किन एलर्जी और बढ़ सकती है.
तनाव या डिप्रेशन
बैंगन उन लोगों को भी नहीं खाने चाहिए, जो किसी भी तरह के डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. क्योंकि डिप्रेशन में ज्यादातर लोग दवाइयां लेते हैं और ऐसे में बैंगन दवाई के असर को खत्म करता है.
खून की कमी
अगर शरीर में खून की कमी है, तो आपको बैंगन से दूर ही रहना चाहिए. क्योंकि बैंगन शरीर में खून बनाने की प्रक्रिया में बाधा डालता है.
आंख संबंधी समस्या
आंखों में जलन, चुभन, एलर्जी और सूजन जैसी समस्या है, तो बैंगन का सेवन खतरनाक साबित हो सकता है. आंख में होने वाली इन तकलीफों के दौरान बैंगन खाने से समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है.
बवासीर
सबसे बड़ी और दिन-दिन रुलाने वाली समस्या बवासीर है. बवासीर की समस्या में बैंगन खाना तो दूर, देखना भी नहीं चाहिए, क्योंकि इससे समस्या इतनी बढ़ सकती है कि संभलना मुश्किल हो जाएगा.
पथरी या स्टोन
बैंगन में ऑक्सलेट पाया जाता है, जो पेट में पथरी को बढ़ाने में मदद करता है. ऐसे में बैंगन को भी भूलकर भी ना खाएं.
NDTV India – Latest
More Stories
Explainer: डोनाल्ड ट्रंप के वो फैसले जिन्होंने मचाई हलचल, जानिए भारत सहित दुनिया को कैसे करेंगे प्रभावित
दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर एंटी इंडिया स्लोगन मामले में FIR, आतंकी पन्नू ने लिखवाने का किया था दावा
झांसी: सगाई कर दो दोस्तों के साथ लौट रहा था युवक, खड़े ट्रक से भिड़ी कार, तीनों की मौत