Tata Group Stocks: टाटा टेक्नोलॉजीज, रैलिस इंडिया, नेल्को, तेजस नेटवर्क्स, ताजजीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स और इंडियन होटल्स एंड कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई है.
टाटा समूह की कंपनियों (Tata Group companies) के शेयर में बृहस्पतिवार को 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. टाटा केमिकल्स और टाटा टेलीसर्विसेज के शेयरों ने सबसे अधिक बढ़त दर्ज की. टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata Die) का बुधवार देर रात निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. इस खबर के आने के बाद टाटा ग्रुप के शेयर (Tata Group Stocks) आज के कारोबार में फोकस में हैं.
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन का शेयर 10.47% चढ़ा
बीएसई सेंसेक्स पर टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन का शेयर 10.47 प्रतिशत बढ़कर 7,235.80 रुपये पर, टाटा केमिकल्स का शेयर 6.26 प्रतिशत बढ़कर 1,174.85 रुपये पर, टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र का शेयर 5.84 प्रतिशत बढ़कर 83.77 रुपये पर, टाटा एलेक्सी का शेयर 3.37 प्रतिशत बढ़कर 7,867.80 रुपये पर, टाटा पावर का शेयर 2.56 प्रतिशत बढ़कर 472.70 रुपये पर पहुंच गया.
इसके अलावा, टाटा टेक्नोलॉजीज, रैलिस इंडिया, नेल्को, तेजस नेटवर्क्स, ताजजीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स और इंडियन होटल्स एंड कंपनी के शेयर में भी तेजी आई.
वहीं बीएसई सेंसेक्स पर टाटा स्टील का शेयर 0.91 प्रतिशत, टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 0.84 प्रतिशत, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर 0.21 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर 0.17 प्रतिशत, वोल्टास का शेयर 0.24 प्रतिशत और ऑटोमोटिव स्टैम्पलिंग्स एंड असेंबलीज का शेयर 0.23 प्रतिशत चढ़ा.
टाटा समूह की इन कंपनी के शेयरों को नुकसान
हालांकि, टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट का शेयर 0.90 प्रतिशत गिरकर 8,146.35 रुपये पर, टाइटन का शेयर 0.81 प्रतिशत गिरकर 3,465.80 रुपये और टाटा मोटर्स का शेयर 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 935.35 रुपये प्रति शेयर पर आ गया.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा कि निवेशक टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर और इंडियन होटल्स जैसे शेयरों को खरीदकर रतन टाटा और उनके द्वारा निर्मित महान कॉर्पोरेट साम्राज्य को श्रद्धांजलि दे सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ रतन टाटा ने समूह की वृद्धि को आगे बढ़ाते हुए भारत की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया और लाखों साधारण निवेशकों को इस महान व्यक्ति के दृष्टिकोण से लाभ मिला.”
NDTV India – Latest
More Stories
GSEB 10th SSC result 2025 Live: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 79.56% लड़के और 87.24% लड़कियां पास, Direct Link
युजवेंद्र चहल को रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश पर आया प्यार, पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात, सोशल मीडिया पर मची खलबली
Gastric Cancer: लंबे समय तक सामने नहीं आते हैं गैस्ट्रिक कैंसर के लक्षण, जानिए कैसे समय रहते बचाई जा सकती है जान