रविंदर रैना को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद उन्हें बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. बता दें जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में रैना नौशेरा सीट से हार गए थे.
रविंदर रैना को जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह अब सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर का नया बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रैना को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद उन्हें बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह घोषणा की गई. जम्मू-कश्मीर में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने सत शर्मा को टिकट नहीं दिया था.
इसके बाद उन्हें प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. रैना को इस बार विधानसभा चुनाव में नौशेरा से हार का सामना करना पड़ा था।. लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहे रैना को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.
हालांकि, यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अब तक अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का दिया झांसा और रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेला: यूपी के लापता लोगों की दर्दनाक कहानी
डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज : 40 साल बाद इनडोर शपथ ग्रहण समारोह, जानिए टाइमिंग और कौन-कौन होगा शामिल
क्या इजरायल ने ट्रंप की वजह से स्वीकारी गाजा सीजफायर डील, इजरायली विदेश मंत्री ने बताया ‘सच’