रांची का लड़का कैसे बन गया डॉन, मुठभेड़ में ढेर… झारखंड के लॉरेंस की पूरी क्राइम कुंडली​

 यह घटना मंगलवार की सुबह पलामू में हुई है. जब अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी. जानकारी के मुताबिक, रांची जाने वक्त पुलिस की गाड़ी पलामू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तभी अमन साहू पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा.

झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर अमन साहू को मार गिराया. यह मुठभेड़ उस समय हुई जब गैंगस्टर अमन साव के गिरोह के सदस्य उसे पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे.राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने एक दिन पहले कहा था कि झारखंड में अधिकतर अपराध की साजिशें जेलों के अंदर रची जाती हैं और आपराधिक गिरोहों की मदद से उसे अंजाम दिया जाता है. उनके इस बयान के एक दिन बाद यह घटना सामने आई है.

झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी. इसी दौरान उसने एसटीएस (स्पेशल टास्क फोर्स) जवान से इंसास राइफल छीनकर भागने लगा. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मारी.

राइफल छीनकर भागा तो मारा गया गैंगस्टर अमन साहू

यह घटना मंगलवार की सुबह पलामू में हुई है. जब अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी. जानकारी के मुताबिक, रांची जाने वक्त पुलिस की गाड़ी पलामू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तभी अमन साहू पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया.

पलामू एसपी ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजा गया है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है. मुठभेड़ उस वक्त हुई, जब अमन साव को रायपुर जेल से लाया जा रहा था. 

14 अक्टूबर को रायपुर लाई थी पुलिस

अमन साहू पर रायपुर में रंगदारी के दो मामले दर्ज थे. वो पिछले साढ़े तीन महीने से रायपुर जेल में था. जानकारी के मुताबिक, 40 पुलिसकर्मियों की टीम अमन साहू को झारखंड से प्रोडक्शन वारंट पर 14 अक्टूबर को रायपुर लेकर आई थी. अमन साहू पर रायपुर में दो मामले दर्ज थे. छत्तीसगढ़ के कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल की कार पर फायरिंग केस में अमन साहू मुख्य आरोपी है. इसके अलावा पीआरए इंफ्रा कंपनी के सामने फायरिंग हुई थी, जिसमें भी अमन साहू का हाथ था.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ की यह घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई जब 150 से अधिक मामलों में आरोपी और कुछ मामलों में दोषी ठहराए गए गैंगस्टर को छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था.

कौन था अमन साहू?

डीजीपी ने सोमवार को कहा था, ‘‘तीन गैंगस्टर – विकास तिवारी, अमन श्रीवास्तव और अमन साव – जेलों के अंदर से आपराधिक साजिशों को अंजाम दे रहे हैं. सिमडेगा और हजारीबाग जेलों में छापेमारी की गई है.”

सरकार ने घटना को सही ठहराया

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की घटना को जायज ठहराते हुए राज्य सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा है कि अगर किसी अपराधी का मनोबल इतना बढ़ जाए कि वह राज्य की पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बन जाए तो निश्चित रूप से उसका यही हश्र होना चाहिए.

मंगलवार को झारखंड विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए झारखंड के नगर विकास, उच्च शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राज्य में हर हाल में ‘रूल ऑफ लॉ’ ही चलेगा. यहां की धरती पर कानून तोड़ने वालों के विरुद्ध सरकार विधिसम्मत कार्रवाई करेगी.

उन्होंने कहा कि अमन साहू के मंगलवार को एनकाउंटर में मारे जाने की सूचना उन्हें मीडिया से मिली है. इस मामले में विस्तृत सूचना का इंतजार है. घटना किन कारणों और किन परिस्थितियों में हुई, निश्चित रूप से इसकी जांच कराई जाएगी.

मंत्री ने कहा कि यह घटना निश्चित रूप से राज्य में आपराधिक चरित्र के तमाम लोगों को संदेश है कि अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, तो राज्य सरकार उसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी. सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

हेमलाल मुर्मू ने कहा- अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा था

झामुमो के वरिष्ठ विधायक हेमलाल मुर्मू ने भी गैंगस्टर अमन साहू के मुठभेड़ में मारे जाने की घटना को उचित बताया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि अमन साहू कई आपराधिक घटनाओं में शामिल था. वह लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से भी जुड़ा था. अगर हेमंत सरकार ऐसे लोगों का खात्मा कर रही है तो यह बड़ी बात है. आज तक तो योगी ने ही ऐसा किया था. अब झारखंड में भी यही होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि हमारा मॉडल योगी वाला नहीं, बल्कि अपना है.

भाजपा ने भी घटना को सही ठहराया

बरकट्ठा के भाजपा विधायक अमित यादव ने भी मुठभेड़ को सही कदम बताया है. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सही हुआ है. जो जैसा करेगा, उसके साथ वैसा ही सलूक होना चाहिए. कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विधानसभा में सरकार की घेराबंदी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने वाजिब सवाल उठाए थे. आज कुख्यात गैंगस्टर की मुठभेड़ में मौत हुई है, तो हम झारखंड पुलिस के इस कदम की सराहना करते हैं. बड़कागांव के भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि राज्य में अपराध की घटनाएं बेतहाशा बढ़ी हैं. हमारे विधानसभा क्षेत्र में एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या कर दी गई. यह सरकार अपराध रोकने में विफल है.

3 महीने से रायपुर जेल में था अमन साहू

मिली जानकारी के अनुसार पलामू जिले के चैनपुर के अंधारी ढोडा के पास झारखंड के सबसे बड़े गैंगस्टर अमन साहू को गोली मारी गई है. अमन साहू पिछले तीन महीने से रायपुर के जेल में बंद था. रांची के बरियातू में कोयला कारोबारी पर हुए हमले और हजारीबाग में एनटीपीसी डीजीएम के मर्डर मामले में पूछताछ करने अमन साहू को रांची लाया जा रहा था.

अमन साहू ने पुलिस का हथियार छीन कर भागने का प्रयास किया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रायपुर से रांची के दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू के चैनपुर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद अमन साहू ने पुलिस का हथियार छीन लिया और भागने लगा. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.

पुलिस की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अमन साहू को कई गोलियां लगी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हालांकि हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस दौरान एक पुलिस जवान को भी गोली लगने की बात सामने आई है.
 

 NDTV India – Latest