राघव चड्ढा ने कहा, गांधीनगर की जनता अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है.
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को दिल्ली के गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में दीपू चौधरी के समर्थन में एक रोड शो का आयोजन किया. उन्होंने पार्टी उम्मीदवार दीपू चौधरी के लिए वोट मांगे. दीपू चौधरी गांधीनगर विधानसभा सीट से ‘आप’ के उम्मीदवार हैं.
रोड शो के दौरान आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि रोड शो में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए हैं. गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता निकलकर अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद देने आई है. जनता यहां के स्थानीय उम्मीदवार दीपू चौधरी को जीताने आई है.
उन्होंने आगे कहा कि रोड शो में हजारों की तादाद में लोगों के शामिल होने से स्पष्ट हो जाता है कि दिल्ली की जनता चौथी बार अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है. गांधीनगर में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि प्रचंड बहुमत से आम आदमी पार्टी जीतने जा रही है.
राघव चड्ढा ने कहा कि ‘आप’ उम्मीदवार दीपू चौधरी की छवि बहुत अच्छी है. उनको लोग काम करने वाले समाज से जुड़े नेता को तौर पर जानते हैं. गांधीनगर की जनता अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है.
राघव चड्ढा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिल्ली में चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि उनके चुनाव प्रचार में जुड़ने से आम आदमी पार्टी का बल मिलेगा.
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
World Obesity Day: मोटापे के खिलाफ पीएम मोदी ने शुरू की पहल, फैट कम करने के लिए रामबाण मंत्र भी बताया
ICAI CA इंटर, फाउंडेशन रिजल्ट 2025 घोषित, दीपांशी ने सीए इंटर में किया टॉप, सीए फाउंडेशन में 21.52% पास, टॉपर Direct Link
रोहित शर्मा पर कमेंट कर ट्रोल हुईं शमा मोहम्मद ने कंगना रनौत पर निकाली खुन्नस, क्रिकेटरों पर किया उनका पुराना ट्वीट किया वायरल