भारी भरकम फ्रिज सिर पर आसानी से उठा कर चल रही एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग पहाड़न महिला की ताकत का लोहा मानते हुए खूब तारीफ कर रहे हैं.
Woman Fridge Lift On Head: आजकल फिटनेस को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ी है. ज्यादा संख्या में लोग अब जिम जाने लगे हैं. एक्सरसाइज के साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर भी खूब जोर दिया जा रहा है. महीनों जिम में पसीना बहाने के बाद ही कोई पुरुष या महिला आसानी से भारी वजन उठा पाते हैं. इस बीच एक पहाड़ी महिला ने करीब 80 किलो का फ्रिज उठाकर पूरे इंटरनेट को चौंका दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भारी फ्रिज आसानी से सिर पर उठाकर चल रही इस महिला का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पहाड़न महिला की ताकत का लोहा मानते हुए उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
सिर पर उठा लिया फ्रिज
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में पहाड़न महिला सिर पर भारी भरकम फ्रिज को उठाकर मौज में चलती हुई दिखाई दे रही है. फ्रिज को सिर पर उठाए हुए महिला वीडियो में बातें करती हुई नजर आ रही है. महिला ने बताया कि फ्रिज कम से कम 80 किलो का है और उसका वजन 50 से 60 किलो का है. महिला कहती है कि, वह कोदाद-झिंगोड़ा खाने वाले लोग हैं और सिर पर उठाए फ्रिज को इसी तरह गांव तक भी लेकर जा सकती है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में उनका घर है. वीडियो में नजर आ रही महिला का अंदाज भी बेहद रोमांचक है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
‘रील नहीं रियल पहाड़न’
दिनेश रातुरी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘रील नहीं रियल पहाड़न.’ इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 41.4 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 39 हजार से अधिक यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “वाह! यमकेश्वर की नारी.” दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “पहाड़ की नारी सब पर भारी.” एक अन्य यूजर ने फ्रिज को उठाने के तरीके पर टोकते हुए लिखा, “पहाड़न को कोई बताए कि फ्रिज को ऐसे आड़ा नहीं करते उसके अंदर गैस भरी होती है, जो फ्रिज को ठंडा रखती है. वो लीक होगा तो उसके कम्प्रेसर को खराब करेगा.”
ये भी देखें:- रील के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव
‘यह कोई स्टंट नहीं है’, एक्टर राजपाल समेत 3 कलाकारों को पाकिस्तान से मिली धमकी; मामला दर्ज