एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा न करें. साथी ही और अधिक जानकारी के लिए उस एयरलाइन से संपर्क करें, जिससे वे यात्रा करने वाले थे.
लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे को फिलहाल आधी रात तक के लिए बंद कर दिया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार ये फैसला वहां पावर ( बिजली) की गंभीर समस्या को देखते हुए हो किया गाय है. शुक्रवार सुबह (भारतीय समयानुसार) एक पोस्ट में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा न करें. साथी ही और अधिक जानकारी के लिए उस एयरलाइन से संपर्क करें, जिससे वे यात्रा करने वाले थे.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किया पोस्ट
इसे लेकर एक एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक एक्स पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में लिखा गया है कि एयरपोर्ट को बिजली आपूर्ति करने वाले एक एलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने के कारण हीथ्रो में बिजली की गंभीर कमी हो गई है. हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हीथ्रो 21 मार्च की रात 11.59 बजे तक बंद रहेगा.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आगे लिखा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे पर न जाएं व अधिक जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें. असुविधा के लिए हमें खेद है.
NDTV India – Latest