लखनऊ में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, चार लोग घायल ​

 लखनऊ के नदवा रोड पर फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एक सूमो गाड़ी ने रौंद दिया. इस घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर के फरार हो गया. स्‍थानीय पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल में भिजवाया. 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. एक सूमो सवार ने अपनी गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ा दी. इस दौरान फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोग कार की चपेट में आ गए. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई. साथ ही बड़ी संख्‍या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों का अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है. 

मौके से फरार हुआ वाहन चालक

जानकारी के मुताबिक, यह घटना लखनऊ के नदवा रोड की है, जहां पर कुछ लोग फुटपाथ पर सो रहे थे. इसी दौरान एक सूमो कार फुटपाथ पर चढ़ गई. मौके पर मची अफरातफरी और चीख-पुकार के बीच वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इस दौरान बड़ी संख्‍या में लोग मौके पर जुट गए. 

घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करवाया

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्‍पताल में भिजवाया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. 

वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास

इस घटना के बाद पुलिस ने गाड़ी के दस्‍तावेजों की जांच शुरू कर दी है. इन दस्‍तावेजों के आधार पर वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. 

शुरुआती जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि सूमो गाड़ी का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है. हालांकि हादसे की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी. 

 NDTV India – Latest