अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के लिए एक ऐतिहासिक प्रावधान किया गया है. रेलवे के लिए इस बजट में 2.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इस आवंटन से रेलवे के विकास को एक नया पंख मिलेगा और देशभर में रेलवे नेटवर्क का विस्तार और आधुनिकीकरण तेजी से होगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट की सराहना करते हुए इसमें रेलवे के लिए किए गए प्रावधानों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बजट में करीब 100 अमृत भारत, 200 वंदे भारत और 50 नमो भारत ट्रेनों की मंजूरी दी गई है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के लिए एक ऐतिहासिक प्रावधान किया गया है. रेलवे के लिए इस बजट में 2.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इस आवंटन से रेलवे के विकास को एक नया पंख मिलेगा और देशभर में रेलवे नेटवर्क का विस्तार और आधुनिकीकरण तेजी से होगा.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में रेलवे का विस्तार हुआ है और अब इस बजट से नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है. बजट में करीब 100 अमृत भारत ट्रेनों, 200 वंदे भारत ट्रेनों और 50 नमो भारत ट्रेनों की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, एक हजार फ्लाईओवर और अंडरपास भी बनाए जाएंगे, जो यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाएंगे. रेलवे सुरक्षा के क्षेत्र में इस बजट में 1.16 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जो कि रेलवे की सुरक्षा को और मजबूत करेगा. इसके साथ ही, नई पटरियों का निर्माण, डबलिंग, ट्रिपलिंग, नए स्टेशन और नई ट्रेन सेवाएं इस बजट का हिस्सा हैं, जो रेलवे के नेटवर्क को और मजबूत बनाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि बुलेट ट्रेन के निर्माण में भी तेजी से प्रगति हो रही है. इस बजट में 340 किलोमीटर से अधिक बुलेट ट्रेन लाइन का काम शुरू हो चुका है. इस परियोजना में समुद्र के नीचे सुरंग बनाने जैसी नई और अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, जो भारत में पहली बार हो रहा है. इसके अलावा, नदियों के ऊपर बने पुलों और नए स्टेशन निर्माण में भी तेजी से काम हो रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
बादशाह ने घटा लिया इतना वजन, पतला-दुबला लुक देख फैन्स बोले- नकली लग रहा है
Chhaava Box Office Collection Day 24: तेलुगू वर्जन के साथ छावा की दहाड़ हुई और तेज, 24 दिनों में तोड़ा पठान और गदर का रिकॉर्ड
कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर का फिल्म इंडस्ट्री के भ्रष्टाचार पर तंज- बॉक्स ऑफिस है धोखा देने वाला ऑफिस, कुछ नया नहीं बचा…