वानुआतु सरकार का कहना है कि प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश की वजह से दक्षिण प्रशांत महासागर के इस देश में नागरिकता पाने के लिए ललित मोदी के पास वैध कारण नहीं हैं.
ललित मोदी ने वानुआतु देश की नागरिकता हासिल की थी. लेकिन अब उन्हें झटका लगा है. वानुआतु के पीएम जोथम नापत ने सोमवार को नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग के फाउंडर ललित मोदी के लिए नई मुसीबत खड़ी करते हुए वानुअआतु सरकार ने उन्हें जारी किए गए पासपोर्ट को रद्द करने का फैसला किया है. सरकार का कहना है कि प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश की वजह से दक्षिण प्रशांत महासागर के इस देश में नागरिकता पाने के लिए ललित मोदी के पास वैध कारण नहीं हैं.
ललित मोदी कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिए भारत में वॉन्टेड है. इससे पहले ललित मोदी ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन किया था. वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने देश के नागरिकता आयोग से ललित मोदी को जारी पासपोर्ट रद्द करने को कहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
JEE Mains 2025: 2 अप्रैल से शुरू होंगी जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षाएं, NTA ने जारी किया शेड्यूल
इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर सुनील शेट्टी ने दामाद के एल राहुल को इस अंदाज में दी बधाई, लोग बोले – ससुर हो तो ऐसा
सिर्फ पानी की कमी ही नहीं इन 5 कारणों भी हो जाता है यूरिन का रंग पीला