April 16, 2025

लोकसभा चुनाव में मेरी पार्टी के साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया: जीतन राम मांझी​

बिहार में राजग में जद(यू), भाजपा और ‘हम’ के अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं.

बिहार में राजग में जद(यू), भाजपा और ‘हम’ के अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को आरोप लगाया कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के साथ उचित व्यवहार नहीं किया.
हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में मांझी ने दावा किया कि उन्होंने इस मामले को भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और जद(यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सहित अन्य के समक्ष उठाया है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा और जद(यू) द्वारा दरकिनार किया जाना महसूस कर रहे हैं. नड्डा और झा, दोनों ने मुझे आश्वासन दिया है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी चिंताओं को दूर कर दिया जाएगा.”

मांझी ने दावा किया कि उनकी पार्टी को लोकसभा की दो सीट और राज्यसभा की एक सीट देने का वादा किया गया था ‘‘लेकिन यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हमारी निष्ठा ही है कि असल में जो भी पेशकश की गई, उससे हम संतुष्ट रहे.”

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में राजग के तहत ‘हम’ को केवल एक सीट (गया) मिली, जिस पर मांझी ने चुनाव लड़ा और निर्वाचित हुए.

विधानसभा चुनावों के बारे में ‘हम’ के संस्थापक ने कहा कि वह 243 सदस्यीय सदन की 35-40 सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

मांझी ने कहा, ‘‘हमने 2020 में सात सीट पर चुनाव लड़ा था और चार पर जीत हासिल की थी. मेरा मानना ​​है कि अगर ‘हम’ के पास 20 विधायक होंगे, तो पार्टी अपने दलित समर्थक एजेंडे को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा सकेगी, चाहे मुख्यमंत्री कोई भी हो. 20 या उससे अधिक सीट के लिए हमें 35-40 सीट पर चुनाव लड़ना होगा.”

बिहार में राजग में जद(यू), भाजपा और ‘हम’ के अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.