वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सांप को गले में लटकाकर और दूसरे को हाथ में लेकर ट्रेन में सभी के बगल से गुजरते हुए पैसे मांगते नजर आ रहा है.
Train Me Cobra Laane Ka Viral Video: सोचिए क्या हो जब आप ट्रेन में सफर कर रहे हों और तभी कोई फन फैलाए कोबरा सांप को आपके पास ले आए, तो यकीनन डर के मारे आपकी भी चीखें निकल जाएंगी. हाल ही में ऐसा ही एक नजारा सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक शख्स कोबरा (सांप) के साथ ट्रेन में मंडराता नजर आ रहा है. इस दौरान शख्स के गले और हाथ में लिपटे सांप को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
यहां देखें वीडियो
भारतीय रेल में सांप देखकर डरा शख्स
इस वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह उत्तर भारत की किसी ट्रेन के जनरल डिब्बे का है, जिसमें शख्स एक सांप को गले में लटकाकर और दूसरे को हाथ में लेकर ट्रेन में सभी के बगल से गुजरते हुए पैसे मांगते नजर आ रहा है. इस वीडियो को केरल के ट्रेवल इंफ्लुएंसर असविन ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. अपने इस वीडियो में इंफ्लुएंसर ने बताया कि, ‘मैं सोने ही वाला था, जब एक आदमी ने मुझ पर कोबरा फेंक दिया था. मैं सचमुच बुरी तरह डर गया था. मैंने जनरल डिब्बे में यात्रा के डरावने अनुभव के बारे में सुना है, लेकिन मुझे ऐसी किसी चीज की उम्मीद नहीं थी.’
जनरल बोगी का डरा देने वाला वीडियो
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @_travel_with_bon नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘इंडियन रेलवे की जनरल कोच की अवस्था.’ इस वीडियो पर अब तक 10 लाख व्यूज आ चुके हैं, जबकि 50 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘जनरल और स्लीपर डिब्बों में अक्सर ऐसे जोखिम की संभावना होती है. 3 एसी कोच अब तक ऐसी चीजों से बचा हुआ है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ट्रेन के अंदर ये क्या हो रहा है.’
ये भी देखें:- रील के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान
NDTV India – Latest
More Stories
तरबूज और खरबूजा खाते हैं रोज तो जान लीजिए कौन-सा फल है फायदेमंद, क्या दोनों को साथ खाया जा सकता है?
Neetu Kapoor पेट की सेहत अच्छी रखने के लिए पीती हैं चावल से बनने वाली यह ड्रिंक, पाचन को मिलते हैं प्रोबायोटिक्स
Vat Savitri Vrat 2025: कब है वट सावित्री व्रत? इस दिन क्यों करते हैं बरगद के पेड़ की पूजा, जानें महत्व और मुहूर्त