टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गांगुली के बीच जमकर बहस हुई. उसके बाद एक सदस्य ने पानी की बोतल उठा ली. सदस्य ने बोतल फेंकने की कोशिश की.
वक्फ बिल को लेकर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ. भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के बीच जमकर बहस हुई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि उसके बाद एक सदस्य ने पानी की बोतल उठा ली. सदस्य ने बोतल फेंकने की कोशिश की.
इस मामले में कुछ सदस्यों का कहना है कि बोतल कमेटी के चेयरमैन जगदंबिका पाल की ओर फेंकने की कोशिश हुई है.
सूत्रों के मानें तो इसे लेकर बोतल फेंकने वाले सदस्य के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. दोनों के बीच पिछली और कई बैठकों में इस तरह की बहस हुई है. 15 अक्टूबर को हुई बैठक में भी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था.
यह कोई पहला मौका नहीं है जब वक्फ बिल को लेकर समिति की बैठक में हंगामा हुआ है. इससे पहले भी शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच भी जोरदार बहस हो चुकी है.
NDTV India – Latest
More Stories
बेटा मुझे निकाल दिया था…भूल भुलैया के पार्ट 2 और 3 में नजर नहीं आने पर अक्षय कुमार का ये आया जवाब
क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें क्या है सच
अब नितेश राणे, सैफ की फिटनेस पर ये कैसे सवाल? आखिर डॉक्टर क्या बता रहे