वक्फ बिल संसद से पास हो तो गया है लेकिन देश के कई शहरों में इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन (Waqf Bill Protest) लगातार जारी हैं. विपक्ष हर उस कोशिश में लगा है, जिससे इस बिल को कानून बनने से रोका जा सके.
वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है. अब सिर्फ राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार है. महामहिम की मंजूरी के बाद यह बिल कानून (Waqf Bill) बन जाएगा. वक्फ बिल पास हो तो गया है लेकिन कई शहरों में इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. अब इस बिल को कानून बनने से रोकने की कोशिशें भी शुरू हो सकती हैं. तमाम मुस्लिम संगठन और विपक्ष इसका विरोध शुरुआत से ही कर रहे हैं. सवाल ये है कि क्या अब भी वे इस बिल को कानून बनने से रोक सकते हैं. अब उनके सामने क्या विकल्प बचे हैं.
ये भी पढ़ें-Waqf Bill Protest: कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद… वक्फ बिल पास होने के बाद कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन तेज
- पहला विकल्प- कोर्ट का सहारा
- दूसरा विकल्प- सड़क पर आंदोलन
- तीसरा विकल्प- राजनीतिक दबाव
सवाल अब यह है कि क्या विपक्ष और मुस्लिम संगठन सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन के जरिए सरकार को झुका सकते हैं. या फिर अदालत में इस बिल को चुनौती देकर रोक सकते हैं. बिहार चुनाव आने को है. ऐसे में डर ये भी है कि कहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के मुस्लिम नेताओं की नाराजगी विपक्ष के लिए फायदेमंद साबित न हो.
अदालत में गुहार, विपक्ष को इंतजार
विपक्ष और मुस्लिम संगठन वक्फ बिल को कानून बनने से रोकने की हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं. इसकी शुरुआत ओवैसी की पार्टी AIMIM और कांग्रेस ने की है. ओवैसी और बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. दोनों की दलील है कि ये बिल नागरिक अधिकारों और संविधान के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है.
वक्फ बिल को कैसे रोकेगा विपक्ष?
वक्फ बिल राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही कानून बन जाएगा. ऐसे में सवाल ये है कि क्या अदालत से इसे रोका जा सकता है. राम मंदिर और धारा 370 को लेकर भी इसी तरह से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. लेकिन कुछ हो नहीं सका. तो क्या अब विपक्ष की कोशिश कामयाब होगी या फिर से उनको झटका लगेगा.
आंदोलन के आगे झुकेगी सरकार?
क्या सड़क पर उतरकर इस बिल को रोक पाना संभव होगा. दरअसल विपक्ष और तमाम मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. ऐसे में क्या आंदोलन के जरिए सरकार को झुका पाना संभव है? शुक्रवार को कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद समेत देश के कई शहरों में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. विरोध कर रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, वक्फ बिल का समर्थन करने वाले नेताओं के पुतले फूंके. ऐसे में क्या ये हथियार किसी काम आएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
‘भारत’ इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आधारित विकास में ग्लोबल लीडर बनने के लिए तैयार : पीयूष गोयल
हिमाचल में बस का किराया बढ़ा, सरकार टेकओवर करेगी 4 बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं
भारत वैश्विक पूंजी के लिए आकर्षक डेस्टिनेशन बना हुआ है : विशेषज्ञ