बेबी जॉन का टीजर आ चुका है. जिसमें वरुण धवन एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. पढ़ें बेबी जॉन से जुड़े सभी डिटेल्स.
बेबी जॉन का टीजर सिंघम अगेन के साथ रिलीज किया गया था. बेबी जॉन फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बनाई गई है क्योंकि सिंघम अगेन की तरह भाईजान यानी सलमान खान बेबी जॉन में भी कैमियो करते नजर आएंगे. ये तो फिल्म रिलीज होने तक सस्पेंस ही रहेगा कि भाईजान क्या सिंघम अगेन की तरह बेबी जॉन में भी फैन्स को ठगते हैं या फिर कुछ सॉलिड लेकर आते हैं. लेकिन बेबी जॉन के टीजर को लेकर मिक्स रिस्पॉन्स रहा है. बेबी जॉन तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थेरी का रीमेक है.
बेबी जॉन का बजट लगभग 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी मशक्कत करनी होगी. लेकिन ये सवाल भी उठ रहे हैं कि बेबी जॉन ऐसी फिल्म की रीमेक है जिसका हिंदी डब वर्जन यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है. बेबी जॉन में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं. फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. कहामनी बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है. बेबी जॉन तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है, जो दर्शकों को पसंद आई थी. बेबी जॉन का निर्देशन कलीस ने किया है जबकि फिल्म के प्रो़ड्यूसर प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे हैं. बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
थेरी तमिल एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें तलपती विजय लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी एक पुलिस अफसर की है, जो एक रहस्यमयी बीमारी से पीड़ित है और अपने बेटी के अपहरण के बाद एक खतरनाक अपराधी का पीछा करता है. फिल्म में एक्शन-पैक सीक्वेंस, भावनात्मक दृश्य और एक दिलचस्प कहानी का मिश्रण है. फिल्म में अन्य कलाकारों में समांथा रुथ प्रभु, के.बी. गणेश और बेनी ह्यूजेस शामिल हैं. 75 करोड़ रुपये के बजट वाली थेरी ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
Bigg Boss 18: फिनाले से पहले बेघर हुआ एक और कंटेस्टेंट! क्या ये 3 बन गए शो के फाइनलिस्ट?
वह महा-मवाली है, हमने मारकर भगा दिया… जानिए ‘IIT बाबा’ अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा
नेटफ्लिक्स पर आई 112 मिनट की वो फिल्म जिसके आगे फेल हैं बॉलीवुड-हॉलीवुड, कहानी ऐसी इमरजेंसी, आजाद लगेंगी पानी कम