अदालत ने कहा, “सीटी रवि को गिरफ्तार करने के क्रम में पुलिस ने जो प्रक्रिया अपनाई है, वह सही नहीं है. इसीलिए उन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए.” इससे पहले बेलगावी कोर्ट ने सीटी रवि को बेंगलुरु लाकर जन प्रतिनिधि कोर्ट के सामने पेश करने का निर्देश दिया था.
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में BJP नेता सीटी रवि को हाईकोर्ट से शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दायर FIR को रद्द करने की याचिका पर फैसला सुनाते हुए सीटी रवि को अंतरिम जमानत दे दी है. अदालत ने कहा, “सीटी रवि को गिरफ्तार करने के क्रम में पुलिस ने जो प्रक्रिया अपनाई है, वह सही नहीं है. इसीलिए उन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए.” इससे पहले बेलगावी कोर्ट ने सीटी रवि को बेंगलुरु लाकर जन प्रतिनिधि कोर्ट के सामने पेश करने का निर्देश दिया था.
कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा, “सीटी रवि को तुरंत रिहा करें… वह जहां भी हों.” अदालत को सीटी रवि की तरफ से बताया गया कि उनकी गिरफ्तारी से पहले नोटिस नहीं दिया गया था. प्रोटोकॉल में कहा गया है कि पुलिस को महिला व बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर द्वारा दायर शिकायत पर पूछताछ करने और उन्हें हिरासत में लेने से पहले नोटिस देना चाहिए था.
‘आर्थिक जिहाद’ है हलाल मीट : बीजेपी महासचिव सीटी रवि
सभी को करना चाहिए कानून का पालन
जमानत मिलने पर सीटी रवि ने कहा, “मेरे खिलाफ एक झूठा मामला दायर किया गया. उन्होंने (कांग्रेस) मेरे साथ एक आतंकवादी की तरह व्यवहार किया. अब उन्हें आत्मनिरीक्षण करने दें कि उन्होंने क्या किया है. यह सच्चाई की जीत है…अदालत का आदेश स्पष्ट है संदेश कि हम सभी को कानून का पालन करना चाहिए.”
इससे पहले BJP नेता सीटी रवि ने कर्नाटक पुलिस और कांग्रेस सरकार पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें बेलगावी के कनकपुर पुलिस स्टेशन में रखा गया था. बाद में उन्हें किसी दूसरी लोकेशन पर शिफ्ट कर दिया गया. पुलिस ने उनकी लोकेशन की जानकारी सार्वजनिक नहीं की.
मुझे कुछ हुआ, तो कर्नाटक सरकार की होगी जिम्मेदारी
सीटी रवि ने आरोप लगाया कि पुलिस और कांग्रेस सरकार उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं और उन्हें जान से मारने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, “कर्नाटक पुलिस ने मुझे पुलिस कस्टडी में सिर पर चोट लगने के 3 घंटे बाद शुरुआती इलाज दिया. मैं पुलिस वाहन में बैठकर पिछले 5-6 घंटे से घूम रहा हूं. अब वह मेरी गाड़ी को सुनसान इलाके में खड़ा करके फोन पर बात कर रहे हैं.” उन्होंने दावा किया था कि अगर मुझे कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी कर्नाटक सरकार, डीके शिवकुमार और लक्ष्मी हेब्बालकर पर होगी.
सिद्धारमैया सरकार ने दर्ज कराया झूठा मामला
सीटी रवि ने एक वीडियो मैसेज कर बताया कि पुलिस मुझे खानपुर पुलिस स्टेशन ले आई थी, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बताया कि किस मामले में मुझे लाया गया है. मेरी शिकायत लेने के बावजूद, वह कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. न ही मेरी एफआईआर दर्ज कर रहे हैं. अगर मेरे साथ कुछ होता है तो कांग्रेस सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. झूठा मामला दर्ज करके वे मेरी हत्या की साजिश कर रहे हैं. मैंने पहले ही शिकायत दर्ज कर दी है.
विधानसभा में हुआ था सीटी रवि पर हमला
बेलगावी में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा था. इस दौरान लक्ष्मी हेब्बालकर के समर्थक सीटी रवि पर आक्रोशित हो उठे और उनपर हमलावर हो गए थे. मौके पर मौजूद मार्शल्स और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह सीटी रवि को वहां से निकाला और हमला करने आए युवकों को गिरफ्तार कर लिया था.
हमने PM मोदी की तरह काम नहीं किया: कर्नाटक में हार पर बीजेपी नेता सीटी रवि
NDTV India – Latest
More Stories
CCS Meeting Today Live Updates: CCS Meeting Today Live Updates: आज होने वाली CCS की बैठक से असम पंचायत चुनाव में जीत तक, जानें देश-दुनिया का हर अपडेट
90 के दशक के ये सितारे अब दिखते हैं ऐसे, कुछ हो गए और स्टाइलिश तो कुछ को पहचानना मुश्किल
भारत की कार्रावई से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय राजनयिक को क्यों दे दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, पढ़ें