राहुल गांधी के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ खाते पर बुधवार को इस बातचीत का एक वीडियो जारी किया गया. यह बातचीत उस समय की है जब उनकी बहन प्रियंका ने वायनाड उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड में उनसे बेहतर सांसद साबित होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘‘यह एक कठिन सवाल है,” और फिर मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मुझे ऐसा नहीं लगता.”
राहुल गांधी की टिप्पणी ने बस में यात्रा के दौरान साथी यात्रियों को भी हंसी आ गयी. यह राहुल गांधी, उनकी बहन और बस में सवार एक सह-यात्री के बीच हुई बातचीत का हिस्सा था. इस दौरान वायनाड से गुजर रही बस में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल भी मौजूद थे.
Do I think Priyanka would be a better MP for Wayanad than me? pic.twitter.com/VO62xequDv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 23, 2024
राहुल गांधी के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ खाते पर बुधवार को इस बातचीत का एक वीडियो जारी किया गया. यह बातचीत उस समय की है जब उनकी बहन प्रियंका ने वायनाड उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया.
बातचीत की शुरुआत में प्रियंका ने अपने भाई से पूछा, “यह कैसा चेहरा बना रहे हो?” जिस पर वायनाड के पूर्व सांसद ने जवाब दिया, “मुझे वायनाड की याद आएगी, मैं यही चेहरा बना रहा हूं.” वायनाड और अपनी बहन के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए राहुल ने कहा, “मैं अपने अलावा वायनाड के सांसद के रूप में किसे चुनूंगा? वह मेरी बहन होगी.”
अपनी बहन के बगल में की सीट पर बैठे कांग्रेस नेता ने कहा, “…मेरा उनसे बहुत लगाव है. और मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं.”
कांग्रेस का अभेद्य किला है वायनाड लोकसभा सीट, जानें अब तक किसके हिस्से में आई है जीत
NDTV India – Latest
More Stories
आग से बचने को कूदे, दूसरी ट्रेन ने कुचला : प्वाइंटर्स में समझिए कैसे एक अफवाह ने निगली जिंदगियां
रूस का बुरा नहीं चाहता, तुरंत रोकिए यूक्रेन वार, नहीं तो… : डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को चेताया
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल : इन रूट्स से बचिए, जानिए कहां-कहां बंद किया गया ट्रैफिक; पढ़िए पूरी एडवाइजरी